Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन अब तक काफी औसतन रहा है. टीम ने सीजन में अब तक खेले 5 मुकाबलो में से केवल 1 ही मैच में जीत अर्जित की है. जिसके बाद मुंबई इंडियंस की पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है.
ऐसे में आज हम आपको मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टीम में मौजूद एक ऐसे बल्लेबाज से अवगत कराएँगे जो जब भी टीम के लिए एक अच्छी पारी खेलते है तो तब- तब मुंबई इंडियंस की टीम को हार का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट उनको लेकर तरह- तरह की बातें कर रहे है.
जब- जब तिलक जड़ते अर्धशतक तब- तब मुंबई इंडियंस को मिलती हार
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू साल 2023 में किया था. साल 2023 से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने 7 अर्धशतकीय पारी खेली है. ऐसे में अब तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को उन सभी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. तिलक ने जब जब अर्धशतक लगाई है तब- तब वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए है.
RCB के खिलाफ भी तिलक की फिफ्टी के बावजूद MI की हार
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपना आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 222 रनों का टारगेट मिला था. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 209 रन ही बना पाई.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को टारगेट क्लोज पहुंचाने में भी तिलक वर्मा का काफी बड़ा रोल था. उन्होंने 29 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी लेकिन उसके बावजूद मुंबई इंडियंस को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.