Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रसेल, नरेन, रदरफोर्ड, असालंका, फिल साल्ट….. IPL 2026 से पहले KKR फ्रेंचाइजी के नए स्क्वॉड का हुआ ऐलान

Russell, Narine, Rutherford, Asalanka, Phil Salt... New squad of KKR franchise announced before IPL 2026

IPL 2026: इंटरनेशनल लीग टी 20 यानी ILT 20 के चौथे सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट और नई साइनिंग्स का ऐलान कर दिया है। बता दे टूर्नामेंट का आगाज़ 2 दिसंबर 2025 से होगा और इसका फ़ाइनल मुकाबला 6 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की यूएई आधारित फ्रेंचाइज़ी अबू धाबी नाइट राइडर्स ने भी अपने नए स्क्वॉड का एलान करके फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह भर दिया है।

पुराने भरोसेमंद सितारे लौटे स्क्वॉड में

रसेल, नरेन, रदरफोर्ड, असालंका, फिल साल्ट..... IPL 2026 से पहले KKR फ्रेंचाइजी के नए स्क्वॉड का हुआ ऐलान 1

आपको बता दे इस बार टीम ने ना सिर्फ अपने पुराने दिग्गज खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, बल्कि नई साइनिंग्स के रूप में कुछ विस्फोटक बल्लेबाज और ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल किया है, जिससे यह साफ हो गया है कि KKR फ्रेंचाइजी ILT 20 में इस बार खिताब के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने जा रही है।

अबू धाबी नाइट राइडर्स ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वे सभी किसी ना किसी फ्रेंचाइज़ी के मैच विनर्स रहे हैं।

रसेल, नरेन, साल्ट और असालंका है टीम का हिस्सा  

टीम ने वेस्टइंडीज के सुपरस्टार आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को फिर से स्क्वाड में बनाए रखा है। बता दे ये दोनों खिलाड़ी IPL में KKR के सबसे भरोसेमंद और करिश्माई खिलाड़ी रहे हैं, और अब ILT 20 में भी अपनी टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।

तो वहीं इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ फिल साल्ट, श्रीलंका के स्टाइलिश मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ चरीथ असालंका, और यूएई के उभरते बल्लेबाज़ अलीशान शराफू को भी रिटेन किया गया है।

बता दे ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी भूमिकाओं में टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

नई साइनिंग्स से टीम में धमाका, बल्लेबाज़ी बनी ताकत

इसके अलावा अबू धाबी नाइट राइडर्स की सबसे बड़ी ताकत इस बार उनकी नई बल्लेबाज़ी यूनिट बन सकती है। टीम ने ILT20 सीजन 4 के लिए तीन बड़े नामों को जोड़ा है: 

एलेक्स हेल्स (पूर्व: डेजर्ट वाइपर्स) – इंग्लैंड के अनुभवी ओपनर जो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को ध्वस्त करने की काबिलियत रखते हैं।

लियाम लिविंगस्टोन (पूर्व: शारजाह वॉरियर्ज़) – आक्रामक बल्लेबाज़ और उपयोगी स्पिनर, जो टी20 फॉर्मेट के लिए परफेक्ट पैकेज माने जाते हैं।

Also Read: क्रिकेट में ऐसा कभी नहीं देखा! इंग्लैंड की टीम 3 रन पर ऑलआउट, स्कोरकार्ड में छाए ‘जीरो’

शेर्फ़ेन रदरफोर्ड (पूर्व: डेजर्ट वाइपर्स) – वेस्टइंडीज के युवा फिनिशर, जो डेथ ओवर्स में विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं।

बता दे इन तीनों बल्लेबाजों के जुड़ने से अबू धाबी नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी लाइनअप एकदम खतरनाक नज़र आ रही है। हेल्स और साल्ट जैसे बल्लेबाजी पावरप्ले में तेजी से रन बना सकते हैं, तो रदरफोर्ड और रसेल जैसे फिनिशर पारी का अंत विस्फोटक ढंग से करने की क्षमता रखते हैं।

KKR की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है यह स्क्वॉड?

और तो और इस स्क्वॉड को देखकर क्रिकेट जानकारों का मानना है कि KKR फ्रेंचाइज़ी अब ILT 20 को सिर्फ एक टी20 लीग नहीं, बल्कि IPL के लिए टैलेंट डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म के तौर पर देख रही है।

रसेल, नरेन जैसे खिलाड़ियों का फिर से वापसी करना और हेल्स, लिविंगस्टोन जैसे विदेशी टी20 स्टार्स को शामिल करना, इस बात का संकेत है कि KKR IPL 2026 के लिए भी यही कोर ग्रुप पर नजर बनाए हुए है।

बता दे ILT 20 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर भविष्य में IPL की रणनीतियां भी तय की जा सकती हैं। यानी इस टूर्नामेंट में अगर कोई खिलाड़ी खूब चमकता है, तो उसे IPL 2026 में KKR के साथ देखा जा सकता है।

अबू धाबी नाइट राइडर्स रिटेन और नई साइनिंग्स खिलाड़ी लिस्ट   

रिटेन खिलाड़ी: आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, चरीथ असालंका, फिल साल्ट, अलीशान शराफू

नई साइनिंग्स: एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टोन, शेर्फ़ेन रदरफोर्ड

Also Read: आंद्रे रसल-सुनील नारायण समेत KKR फ्रेंचाइजी ने सिर्फ इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन, बाकी सब हुए रिलीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!