Ruturaj Gaikwad: भारतीय क्रिकेट टीम को 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है और इस सीरीज से पहले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की किस्मत चमक गई है। ऋतुराज को कप्तान बना दिया गया है और वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) में हमें कप्तानी करते नजर आने वाले हैं।
Ruturaj Gaikwad बने कप्तान

बता दें कि महाराष्ट्र क्रिकेट टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने ऋतुराज के अलावा टीम में कई धुरंधरों को मौका दिया है। एसोसिएशन ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम में पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अलावा टीम में पृथ्वी शॉ, अर्शिन कुलकर्णी, राहुल त्रिपाठी, अजीम काज़ी, निखिल नाइक, रामकृष्ण घोष, विक्की ओस्तवाल, तनय संघवी, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, मंदार भंडारी, जलज सक्सेना, राजवर्धन हंगरगेकर, योगेश डोंगरे और रंजीत निकम को मौका दिया है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में किस तरह का प्रदर्शन करेंगे।
Announcement 📣
MCA has announced the squad for the Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26. Ruturaj Gaikwad will lead the team. Maharashtra will play 7 matches in the group stage at Kolkata. The campaign begins on 26th November against Jammu & Kashmir.
[ MCA, Maha Cricket, Team Maha,… pic.twitter.com/PK6jdxhVav
— Maharashtra Cricket Association (@MahaCricket) November 21, 2025
26 नवंबर से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26) का आगाज 26 नवंबर से होने जा रहा है और यह टूर्नामेंट 18 दिसंबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम (Maharashtra cricket team) को अपना पहला मैच जम्मू-कश्मीर के साथ खेलना है, जो कि ईडन गार्डन में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस मैच में इस टीम का प्रदर्शन कैसा होगा /
मालूम हो कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अंतिम सीजन में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा था। यह टीम ग्रुप स्टेज के 6 में से सिर्फ तीन मैच ही जीत सकी थी और नॉकआउट मुकाबले के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
SMAT 2025-26 के लिए महाराष्ट्र क्रिकेट टीम का स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अर्शिन कुलकर्णी, राहुल त्रिपाठी, अजीम काज़ी, निखिल नाइक (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, विक्की ओस्तवाल, तनय संघवी, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, मंदार भंडारी (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, राजवर्धन हंगरगेकर, योगेश डोंगरे और रंजीत निकम।