Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली को भी छोड़ दिया पीछे

Ruturaj Gaikwad became the batsman with the most centuries, surpassing even Virat Kohli.

भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जब भी मैदान पर उतरते हैं कुछ न कुछ रिकॉर्ड अपने नाम जरूर दर्ज कर लेते हैं। अब इस समय वह विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने शतकों के इस मामले में विराट कोहली जैसे लीजेंड को भी पीछे छोड़ दिया है। तो आइए बिना किसी देरी ऋतुराज गायकवाड़ के इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बारे में बात कर लेते हैं।

सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad has become the batsman with the most centuries.
Ruturaj Gaikwad has become the batsman with the most centuries.

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक 15 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 8 जनवरी को गोवा के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने गोवा के खिलाफ 131 गेंदों में 134 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस मैच में सैकड़ा पूरा करने के साथ ही साथ वह 5000 लिस्ट ए रन भी कंप्लीट करने में कामयाब हुए और वह ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भी विराट कोहली, बाबर आजम जैसे कई अन्य बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

अब तक बना चुके हैं 3336 रन

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 59 मैचों की 57 पारियों में 3336 रन बना रखे हैं। इस दौरान उन्होंने 220* के बेस्ट स्कोर के साथ 15 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने इस बीच 65.41 के औसत और 105.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 317 चौके और 112 छक्के आए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI MATCH PREDICTION: दोनों में से इस टीम को मिलेगी जीत, 250 रन नहीं इस बार बनेगा ये स्कोर

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजी की लिस्ट

विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में इस समय ऋतुराज गायकवाड़ नंबर वन पर हैं। ऋतुराज ने 59 मैचों में यह कारनामा कर रखा है। वहीं दूसरे नंबर पर अंकित बावने, जिन्होंने 101 मैचों में 15 शतक जड़ रखे हैं। देवदत्त पडीक्कल 35 मैचों में 13 शतक के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं।

वहीं मयंक अग्रवाल भी 78 मैचों में 13 शतक चौथे स्थान पर हैं। मनन बोहरा 11 शतकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। बात करें विराट कोहली की तो उनके बल्ले से विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ पांच शतक आए हैं और वह लिस्ट में 43वें पायदान पर हैं।

खिलाड़ी अवधि मैच पारियाँ नाबाद रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर औसत खेले गए बॉल स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक शून्य चौके छक्के
RD Gaikwad (MAHA) 2017-2026 59* 57 6 3336 220* 65.41 3177 105 15 9 317 112
AR Bawne (MAHA) 2009-2026 101* 94 18 4178 184* 54.97 5225 79.96 15 17 5 377 55
D Padikkal (KNTKA) 2019-2026 35* 35 6 2651 152 91.41 2786 95.15 13 13 1 254 83
MA Agarwal (KNTKA) 2012-2026 78* 78 7 3735 162 52.6 3767 99.15 13 18 6 439 79
M Vohra (CHD/PNJB) 2014-2026 76* 74 3 2742 143 38.61 3304 82.99 11 9 5 273 50
RV Uthappa (KER/KNTKA/SAU) 2008-2021 80 79 2 3115 169 40.45 3027 102.9 11 14 4 358 84
N Jagadeesan (TN) 2017-2026 62* 62 4 2737 277 47.18 2905 94.21 10 8 5 282 56
Yashpal Singh (MNPR/SIKM/SVCS/TPURA) 2008-2019 72 69 16 3193 134* 60.24 3896 81.95 10 21 7 319 36
A Mukund (TN) 2009-2019 63 63 3 3048 147 50.8 3727 81.78 9 16 2 301 24
R Samarth (KNTKA/UKHND/VIDAR) 2014-2026 71* 66 7 3037 192 51.47 3637 83.5 9 18 2 293 13
KD Karthik (TN) 2008-2023 79 71 10 3433 154* 56.27 3276 104.79 9 19 2 361 76

FAQs

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक किसने जड़े हैं?

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैरी ओकीफ़े ने चुनी Ashes टेस्ट सीरीज की कंबाइंड 11, इंग्लैंड के खिलाड़ियों की उतारी इज्जत

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!