Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6…. 24 चौके, 8 छक्के, ऋतुराज गायकवाड़ ने रणजी में मचाया कोहराम, 32 बॉल पर ठोक डाले 144 रन

Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया के मिले मौके पर हमेशा शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के आंकड़े शानदार है लेकिन उसके बावजूद हाल ही में जारी श्रीलंका सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को खेलने का मौका नहीं मिला है.

ऐसे में आज हम आपको ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के द्वारा घरेलु क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है. जिसको लेकर यह कहा जाता है कि ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से यह उनकी रेड बॉल क्रिकेट में खेली गई बेहतरीन पारी में से एक है.

तमिलनाडु के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली थी 195 रनों की पारी

Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पुणे के मैदान पर रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सीजन में तमिलनाडु के खिलाफ 184 गेंदों पर 195 रनों की पारी खेली थी. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस पारी में 105.87 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस 195 रनों की पारी में 24 चौके और 8 छक्के लगाए थे.

बाउंड्री के लिहाज से बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 गेंदों पर 24 चौके और 8 छक्के की मदद से 144 रन बनाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की इसी पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने मुक़ाबले में खेली अपनी पारी में 446 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Ruturaj Gaikwad

कुछ ऐसा रहा था मुक़ाबले का हाल

महाराष्ट्र की टीम ने जब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की 195 रनों की बदौलत 446 रनों का स्कोर खड़ा किया था तो उसके जवाब में तमिलनाडु की टीम ने भी पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 404 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में महाराष्ट्र की टीम ने एक बार फिर अंकित बावने की 152 रनों की शतकीय पारी की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए थे लेकिन अंत में यह मुक़ाबला ड्रा हुआ.

ऋतुराज गायकवाड़ के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े है शानदार

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में झारखंड के खिलाफ खेली थी. झारखंड के खिलाफ अपना पहला मुक़ाबला खेलने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 29 फर्स्ट क्लास मुक़ाबले खेले है.

इन 29 फर्स्ट क्लास मुक़ाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ ने 43.42 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2041 रन बनाए है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 अर्धशतकीय और 6 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा! RCB और CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!