चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। गायकवाड़ राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान बुरी तरह से इंजर्ड हो गए थे और यह देखकर इनके समर्थक बेहद ही मायूस हो गए थे।
अब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के बारे में यह खबर आई है कि, ये आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। इसके साथ ही अब जल्द से जल्द चेन्नई की मैनेजमेंट के द्वारा नए कप्तान का ऐलान भी किया जा सकता है।
Ruturaj Gaikwad हुए इंजर्ड!

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 30 मार्च के दिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान बुरी तरह से इंजर्ड हो गए। जब ये इस मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे तो राजस्थान के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की गेंद सीधे इनके हाथ में जा लगी। जैसे ही गेंद गायकवाड़ को लगी तो इन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया। इनके इंजर्ड होते ही मेडिकल टीम मैदान में आई और कुछ देर के बाद ये दोबारा बल्लेबाजी के लिए तैयार हुए। अगर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो फिर ये प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
A bouncer Struck his elbow directly, injuring him. He was in pain but took painkillers for him team and stood like a lone warrior and scored fifty in tough conditions💛
And is still being hated, being Ruturaj Gaikwad ain’t easy!! pic.twitter.com/O4ksiXb99L
— Pratik (@PratikCSK) March 31, 2025
ये खिलाड़ी कर सकता है Ruturaj Gaikwad को रिप्लेस
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जब इंजर्ड हुए तो ये खबर आई कि, इनकी इंजरी सीरियस है। हालांकि अभी तक चेन्नई ने ऑफिशियल तरीके से कुछ भी जानकारी साझा नहीं की है। अगर गायकवाड़ आगामी मैचों में इंजरी की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनते हैं तो फिर इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा रवींद्र जडेजा को दोबारा कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। जडेजा ने इसके पहले भी साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..’, जो खिलाड़ी कभी हुआ था अपाहिज, उसने IPL 2025 में मचाया कोहराम, 259 की स्ट्राइक रेट से बना डाले 145 रन