Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6….. ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजों का बनाया भर्ता, विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में अकेले खेली 220 रन की पारी

6,6,6,6,6..... Rituraj Gaikwad made a living out of the bowlers, played a solo innings of 220 runs in the Vijay Hazare ODI tournament

Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भारत के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों में आते है. उनको टीम इंडिया के लिए जितना भी मौका मिला है उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन ही किया है. हालाँकि टीम इंडिया में अभी कोई जगह नहीं है जिसकी वजह से उन्हें लगातार टीम में मौका नहीं मिलता है.

वो घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करते है ताकि जब भी टीम में जगह मिलने का नंबर आये तो सबसे पहले उन्हें ही जगह दी जाये. वाइट बॉल में तो ऋतुराज गायकवाड़ का कोई शानी नहीं है. वो एक बार वाइट बॉल में सेट हो गए तो उन्हें आउट करना काफी मुश्किल होता है.

Ruturaj Gaikwad ने लगाया था तूफानी दोहरा शतक

6,6,6,6,6..... ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजों का बनाया भर्ता, विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में अकेले खेली 220 रन की पारी 1

इस आर्टिकल में हम ऋतुराज गायकवाड़ की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. उन्होंने इस पारी में 159 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 16 छक्कों की मदद से 220 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.36 का था. ऋतुराज ने अपनी इस धुआंधार पारी में 26 गेंदों में 136 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे. उनके इस शतक की खासियत ये थी उन्होंने इस पारी में टीम के 66.67 प्रतिशत रन बनाये थे.

6,6,6,6,6..... ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजों का बनाया भर्ता, विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में अकेले खेली 220 रन की पारी 2

महाराष्ट्र ने बनाया था बड़ा स्कोर

दरअसल ये मैच महाराष्ट्र और यूपी के बीच साल 2022 में क्वार्टर फाइनल में खेला गया था. जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के दोहरे शतक और अंकित बावने तथा अज़ीम काज़ी की बहुमूल्य परियों की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने 330 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया था. बावने और काजी ने 37-37 रनों का योगदान दिया था.

महाराष्ट्र ने दर्ज की बड़ी जीत

क्वार्टर फाइनल जैसे बड़े मैच में यूपी की टीम के लिए ये स्कोर ज्यादा बड़ा हो गया था. हालाँकि यूपी की टीम ने हथियार डाल दिए थे सिर्फ आर्यन जुयाल ही एकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने महाराष्ट्र के गेंदबाजों का डटकर सामना किया था. आर्यन जुयाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था हालाँकि बाकी कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका था.

आर्यन ने 159 रनों की पारी खेली थी जबकि अगला सर्वाधिक स्कोर शिवम शर्मा का था उन्होंने 33 रन बनाये थे. यूपी की टीम 272 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी और महाराष्ट्र की टीम 58 रनों से मैच जीत गयी थी.

Also Read: IPL 2025 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, हार्दिक के बाद अब इस 6.25 करोड़ी खिलाड़ी को बैन करने जा रही BCCI

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!