Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Ruturaj Gaikwad की चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मौका, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया (Team India) हाल ही में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर थी। जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को पछाड़ देकर सीरीज को बराबरी पर खत्म किया। इसके बाद अब टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए अभी से ही भारत का स्क्वाड सामने आ रही है।

उम्मीद जताई जा रही  है कि बीसीसीआई ने पहले ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया है। पिछले सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड टीम में कुछ खास बदलाव नहीं करना चाहेगी। लेकिन कप्तान और कोच बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को इस सीरीज में डेब्यू का मौका दे सकते हैं। गायकवाड़ टीम में इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं।

अक्टूबर में भारत के दौरे पर रहेगी इंडीज टीम

IND vs WI

दरअसल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2023 के बाद कोई टेस्ट सीरीज होने जा रही है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम अक्टूबर में भारत के दौरे पर रहेगी। दोनो टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी जाने वाली है। सीरीज का आगाज 02 अक्टूबर से होगा और इसका अंत 14 अक्टूबर को होगा।

सीरीज 2 वेन्यू नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अरुण जेटली स्टेडियम पर संपन्न होगी। जिसके लिए अब भारतीय टीम (Team India) सामने आ रही है। बोर्ड इसमें भारत का कप्तान शुभमन गिल को ही बने रहने देगी, क्योंकि उन्हें इंग्लैंड सीरीज में ही भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है। लेकिन हां टीम में एक बदलाव जरूर देखने को मिल सकता है।

Ruturaj Gaikwad को मिल सकता है डेब्यू का मौका

टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जिन्हें अभी तक टेस्ट प्रारूप में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अब उनका यह इंतजार खत्म हो सकता है, क्योंकि कप्तान गिल गायकवाड़ को इस सीरीज में डेब्यू का मौका दे सकते हैं।

दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की है। गायकवाड़ की इस शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए बोर्ड ने उन्हें टीम में शामिल कर सकती है। बता दें ऋतुराज ने दलीप ट्रॉफी में केवल एक ही पारी खेली जिसमें उन्होंने 184 रनों की तूफानी पारी खेली।

यह भी पढ़ें: गमगीन हुआ Cricket जगत, किसी का कार एक्सीडेंट, तो किसी का बीच मैदान पर निधन, उपरवाले को प्यारे हुए 4 खिलाड़ी

साईं सुदर्शन को कर सकते हैं रिप्लेस

ऋतुराज गायकवाड़ टीम में साईं सुदर्शन को रिप्लेस कर अपनी जगह बना सकते हैं। क्योंकि, सुदर्शन को इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था लेकिन उसके वह सीरीज में कुछ कमाल कर नहीं पाए। सुदर्शन को सीरीज में 3 मैच खेलने का मौका मिला लेकिन एक पारी को छोड़कर वह बाकि की सभी पारियो में फ्लॉप रहे। केवल एक पारी में उनके बल्ले से अर्धशतक (61) आया बाकी किसी भी पारी में वह 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। जिस कारण कप्तान उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज से ड्रॉप कर सकते हैं।

IND vs WI टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट- 02-06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम  9:30 AM

दूसार टेस्ट- 10-14 अक्टूबर,  अरुण जेटली स्टेडियम, 9:30 AM

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमहार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव।

Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक इसके लिए बोर्ड ने आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं किया है। 

FAQs

IND vs WI आखिरी टेस्ट सीरीज कब खेली गई थी?
IND vs WI आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2023 में खेली गई थी।

IND vs WI टेस्ट सीरीज कब शुरु होगी?
IND vs WI टेस्ट सीरीज 02 अक्टूबर से शुरु होगी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान, ICC रैंकिंग में अफ्रीका ने दिया झटका, जानिए भारत समेत बाकी टीमों का हाल

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!