MS Dhoni and Ruturaj Gaikwad: एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने के बाद आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तान बना दिया था। गायकवाड़ लेकिन अब एक बार फिर वह कप्तानी करते नजर आ सकते हैं, क्योंकि ऋतुराज आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर होते नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं Ruturaj Gaikwad
बता दें कि आईपीएल 2025 में आज, 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला गुवाहाटी में हो रहा है और इस मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। इस वजह से वह आगामी मैचेस मिस कर सकते हैं और इस वजह से एमएस धोनी कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 30, 2025
5 अप्रैल को अपना अगला मैच खेलेगी चेन्नई
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मैच 5 अप्रैल को खेलना है। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 3:30 से चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस मैच में कौन कप्तानी करेगा।
कुछ ऐसा रहा है ऋतुराज का कप्तानी रिकॉर्ड
मालूम हो कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अब तक 16 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान आठ में उन्हें जीत और आठ में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एमएस धोनी ने 235 मैचों में कप्तानी की है और 142 मैचों में जीत दर्ज की है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई को सिर्फ 90 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक मुकाबला टाई और दो मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं।
ज्ञात हो कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में लास्ट सीजन यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। ऐसे में देखना होगा कि इस सीजन इसका प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या यह टीम इस बार प्लेऑफ में पहुंचेगी।