Ruturaj Gaikwad : दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग के सबसे सफल टीमों में से एक के कप्तान ऋतुरत गायकवाड ने अपनी बल्लेबाजी का ऐसा नजारा दिखाया जिसे देखने के बाद सभी लोग हैरान रह गए. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सिर्फ 26 गेंदों पर ही 136 रन ठोक डाले वो यही पर ही नहीं रुके इसके बाद भी उन्होंने धाकड़ पारी खेली.
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के बल्लेबाजी का तोड़ किसी भी गेंदबाज के पास नहीं था. सभी इस बात से परेशान थे कि आखिर गायकवाड को किस तरह आउट किया जाए. आखिर कब खेला गया ये मुकाबला, कहा हुआ ये मुकाबला और किन टीमों ने लिया हिस्सा आइए आपको सबकुछ बताते हैं इस लेख में.
कब और कहां हुआ था मुकाबला
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2022 को एक ऐसी पारी खेली जिसका तोड़ अबतक कोई भी नहीं निकल पाया है. दरअसल साल 2022 में विजय हज़ारे ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जा रहा था. इसी बीच ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी तूफानी पारी से सभी को चौंका कर रख दिया. गायकवाड़ की इस पारी को लोग आज तक याद करते हैं.
गायकवाड़ ने खेली थी धाकड़ पारी
इस मुकाबले में मुंबई की टीम की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली थी. गायकवाड़ ने 159 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 220 रन ठोक डाले थे. गायकवाड़ ने 138.36 की स्ट्राइक रेट से इस पारी में बल्लेबाजी की थी. गायकवाड़ ने इस मुकाबले में 10 चौके और 16 छक्के जड़े थे. उन्होंने महज़ चौके और छक्कों से ही 136 रन अपने नाम कर लिए थे.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, RCB के धाकड़ ऑलराउंडर की हुई 15 महीने के बाद टीम इंडिया में एंट्री
कैसा रहा था मुकाबला?
अगर मुकाबले की बात करे तो इस मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए थे. जिसमें अकेले गायकवाड़ ने 220 रनों की पारी खेली थी. और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था. महाराष्ट्र के 5 बल्लेबाज पवेलियन की ओर लौट गए थे.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई उत्तर प्रदेश की टीम ने कोशिश जरूर की लेकिन सफलता हाथ लग नहीं पाई. उत्तर प्रदेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने 159 रन बना टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की लेकिन उनका किसी और खिलाड़ी ने साथ नहीं दिया. महाराष्ट्र की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजवर्धन ने 5 विकेट चटकाए थे. उत्तर प्रदेश की टीम महज़ 272 रनों पर ही सिमट गई थी. महाराष्ट्र ने 58 रनों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया था. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
ये भी पढ़ें: गायकवाड़ नहीं, धोनी रिटायर… अब CSK की कमान उस पर, जो कभी 1 साल था बैन