Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Ruturaj Gaikwad ने टीम से खेलने को किया मना, तो कोच ने इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को कर लिया शामिल

Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad : आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी संभाल रहे ऋतुराज गायकवाड ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने टीम से खेलने से मना कर दिया, जिसके बाद कोच ने तगड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया। दरअसल, ऋतुराज गायकवाड को एक बड़ा मौका मिला था लेकिन इस बड़े मौके में वो शामिल नहीं होना चाहते थे।

उन्होंने टीम के साथ खेलने से सीधा इनकार कर दिया, जिसके बाद टीम बेपनाह हो गई और आनन-फानन में पाकिस्तान के खिलाड़ी को टीम में जगह दे दी गई। आइए आपको बताते हैं कि ऋतुराज गायकवाड़ ने किस टीम को किया मना और किस पाकिस्तानी खिलाड़ी की किस्मत ऋतुराज गायकवाड़ के कारण चमक गई।

Ruturaj Gaikwad हुए बाहर

Ruturaj Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया था। काउंटी क्रिकेट में वो यॉर्कशायर के साथ जुड़े थे, लेकिन अचानक निजी कारणों के कारण ऋतुराज गायकवाड़ ने मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद यॉर्कशायर को एक बड़ा झटका लगा।

काउंटी टीम यॉर्कशायर ने ऋतुराज गायकवाड को अपनी टीम में शामिल किया था। ऋतुराज गायकवाड को लगभग सभी मुकाक्बया लों के लिए रुकना था, लेकिन अब निजी कारणों के चलते वह वापस हो रहे हैं।

इमाम-उल-हक को मौका

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की जगह पर यॉर्कशायर ने अपनी टीम में पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाम-उल-हक को शामिल किया। बता दें, इमाम-उल-हक पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम-उल-हक के भतीजे हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के मना करने के कारण इमाम-उल-हक की किस्मत चमक गई और अब उन्हें काउंटी में यॉर्कशायर की टीम में जगह मिल गई। अगर हम इमाम-उल-हक के आंकड़ों पर नज़र डाले तो उन्होने अब तक कुल 84 फर्सट क्लास मुक़ाबले खेले हैं. जिसमें उन्होने 43.27 की औसत से 5453 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़े : इस खिलाड़ी के पास अब तो संन्यास ही बचा आखिरी ऑप्शन, कोच गंभीर ने वेस्टइंडीज सीरीज में मौका देने से किया मना

क्या बोले हेड कोच

यॉर्कशायर के हेड कोच मैक्ग्रा ने कहा कि, दुर्भाग्य से गायकवाड़ निजी कारणों से अभी नहीं आ रहे हैं। वह स्कारबोरो में या बाकी सीज़न में भी हमारे साथ नहीं खेल पाएँगे। इसलिए यह निराशाजनक है। मैं आपको कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा। हमें अभी पता चला है। बता दें, ऋतुराज गायकवाड़ को काउंटी के बाद वन डे मुक़ाबला भी खेलना था.

ये भी पढ़े : बतौर कप्तान रोहित लौटे, तो विराट के साथ 4 प्लेयर्स की भी वापसी, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!