Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,4,4,4,4,4….. विजय हजारे टूर्नामेंट में चमके ऋतुराज गायकवाड़, 124 रन का जड़ा शानदार शतक, उड़ाए 12 चौके 3 छक्के

6,6,6,4,4,4,4,4..... विजय हजारे टूर्नामेंट में चमके Ruturaj Gaikwad, 124 रन का जड़ा शानदार शतक, उड़ाए 12 चौके 3 छक्के

Ruturaj Gaikwad: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)ने विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन शतक जड़कर टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में अपनी जगह बचाने की मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। ऋतुराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया था और टीम इंडिया के लिए उन्होंने शतक भी जड़ा था।

हालांकि, लग रहा था कि अगर श्रेयस अय्यर की वापसी होती है तो फिर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है लेकिन अब इस खिलाड़ी ने जबरदस्त शतक लगाकर चयनकर्ताओं को अपनी अच्छा फॉर्म का संकेत दे दिया है।

उत्तराखंड के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जबरदस्त शतकीय पारी

6,6,6,4,4,4,4,4..... विजय हजारे टूर्नामेंट में चमके Ruturaj Gaikwad, 124 रन का जड़ा शानदार शतक, उड़ाए 12 चौके 3 छक्के

जयपुर में उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकबंले में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 331/7 का स्कोर बनाया। इसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा, जो प्रमुख बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बावजूद एक छोर पर जमे रहे और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों के साथ मिलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र टीम की शुरुआत खास नहीं रही और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए। इसी वजह से टीम का स्कोर 100/4 हो गया। हालांकि, नंबर 4 पर आए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मोर्चा संभाले रखा और फिर उन्होंने नंबर 6 के बल्लेबाज सत्यजीत बाचव का अच्छा साथ मिला। इनके बीच शतकीय साझेदारी हुई लेकिन फिर सत्यजीत 56 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जमे रहे और फिर नंबर 7 के रामकृष्ण घोष के साथ स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। घोष 47 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ऋतुराज ने शतक जड़ दिया। आखिरी ओवर में आउट होने से पहले ऋतुराज ने 113 गेंदों का सामना किया और 124 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 109.73 का रहा।

टीम इंडिया में नंबर 4 के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का दावा मजबूत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में गौतम गंभीर ने खिलाया तो टीम इंडिया के हेड कोच पर काफी सवाल उठे थे। खासतौर पर ऋषभ पंत के फैंस नाराज नजर आ रहे थे, क्योंकि अगर ओपनर ऋतुराज को नंबर 4 पर मौक़ा न दिया जाता तो पंत को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती थी। हालांकि, ऋतुराज ने पहले मैच में सस्ते में आउट होने के बाद, दूसरे वनडे में जोरदार शतक जड़ दिया और आलोचकों को जवाब दिया।

अब टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ है। इस सीरीज में भी श्रेयस का खेलना तय नहीं नजर आ रहा है, क्योंकि वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्ट्रेंथ टेस्ट पास नहीं कर पाए, जिसके कारण उनकी वापसी में देरी होने की उम्मीद है। इसी वजह से एक बार फिर से नंबर 4 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में ऋतुराज ने महाराष्ट्र के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाकर मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।

ऋतुराज गायकवाड़ को काफी समय बाद लगातार दो सीरीज खेलने को मिल सकती हैं। ऐसे में उनके पास न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भविष्य के लिए अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा अवसर होगा।

FAQs

विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने किस टीम के खिलाफ शतक बनाया है?
उत्तराखंड
ऋतुराज गायकवाड़ ने किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र के लिए शतक जड़ा है?
नंबर 4

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. 9 चौके 14 छक्के, सरफराज खान ने विजय हजारे में हिलाई दुनिया, 209 के स्ट्राइक रेट से खेली ऐतिहासिक पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!