MS Dhoni: आईपीएल (IPL) के इतिहास में 5 बार ट्रॉफी का कब्जा जमाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए यह संस्करण कुछ खास नहीं रहा है. सीजन में अब तक खेले 6 मुकाबले में से टीम को केवल 1 ही मुकाबले में जीत अर्जित हुई है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से रोजाना किसी न किसी तरह के विवाद की खबरे सामने आ रही है.
इसी कड़ी में एक रिपोर्ट्स यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद धोनी और गायकवाड़ के बीच में विवाद हो गया है. जिसके बाद रिपोर्ट्स है कि गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को धोनी ने सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.
गायकवाड़ के बाद धोनी फिर बने CSK के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2023 के बाद एक बार फिर फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल ली है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अपनी एल्बो इंजरी के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए है. जिसके बाद अब बचे हुए सीजन के मुकाबले के लिए धोनी ने कप्तानी का जिम्मा संभाल लिया है.
क्या गायकवाड़ ने धोनी को किया अनफॉलो
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के द्वारा सोशल मीडिया पर धोनी को अनफॉलो कर दिया गया है. जिसके बाद कुछ फैंस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस दिग्गज खिलाड़ी के द्वारा किए गए इस एक्शन से निराश है तो कुछ फैंस का कहना है कि गायकवाड़ कभी धोनी को फॉलो ही नहीं करते थे. जिस कारण हमारी संस्था भी इस मामले पर अभी कुछ नहीं कहना चाहेगी.
धोनी की कप्तानी में भी CSK को मिली
साल 2023 के बाद से पहली बार कप्तानी कर रहे धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अगर धोनी की कप्तानी की बात करें धोनी आईपीएल (IPL) क्रिकेट में कप्तानी करवाने एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने बतौर कप्तान 100 से अधिक मुकाबले जीते है.
यह भी पढ़े: CSK में लड़ाई! आपस में ही भिड़े Ruturaj Gaikwad और MS Dhoni, जानें ड्रेसिंग रूम की पूरी इनसाइड स्टोरी