Ruturaj Gaikwad: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन हालत काफी पतली है. वो इस सीजन मैच जीतने के लिए तरस रही है. चेन्नई ने अपने शुरुआती 4 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है जबकि बाकी मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस समय काफी दबाव में है.
क्योंकि, ये उनका बतौर कप्तान दूसरा सीजन है और इसमें वो अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर पाए है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो उन्हें अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. चेन्नई को मैच जीतने के लिए ऋतुराज को इन तीन सीनियर खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप करना होगा।
रविचंद्रन अश्विन को किया जा सकता हैं ड्रॉप
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि एक दशक के बाद टीम में वापसी कर रहे दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन है. रविचंद्रन अश्विन ने इस सीजन में अभी तक कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है और वो हर मैच में जमकर रन लुटा रहे है इसलिए उनको टीम से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह पर अंशुल कम्बोज को मौका दिया जा सकता है. जिससे सीएसके के पास नए गेंद से भी खलील का साथ देने के लिए गेंदबाज हो सकता है.
Ruturaj Gaikwad कर सकते हैं विजय शंकर को बाहर
वहीँ चेन्नई ने इस बार विजय शंकर को खरीदा था ताकि वो अम्बाती रायडू की जगह को भर सकें। दोनों अच्छी स्पिन खेलते है लेकिन अभी तक इस सीजन विजय शंकर का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं है. उन्होंने इस सीजन रन तो बनाये है लेकिन उससे टीम को कुछ मदद नहीं मिली है इसलिए उनको टीम से ड्रॉप करके वंश बेदी को टीम में मौका दिया जा सकता है. वंश बेदी मध्यक्रम में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते है.
रामकृष्ण घोष को मिल सकता है जडेजा की जगह मौका
वहीँ सीएसके और टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने जब से टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा था तब से ही उनका बल्लेबाजी में ढलान देखने को मिल रहा है. वो गेंदबाजी में तो योगदान दे रहे है लेकिन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे है इसलिए उनको भी टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. उनको टीम से ड्रॉप करके रामकृष्ण घोष को मौका दिया जा सकता है.
Also Read: CSK को खल रही इस विस्फोटक बल्लेबाज की कमी, प्लेइंग इलेवन में खेलगा तो चेन्नई नहीं हारेगी एक भी मैच