Ruturaj Gaikwad Team India: भारत के 28 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर नहीं आए हैं। हालांकि फर्स्ट क्लास में उनका रिकॉर्ड काफी ज्यादा दमदार है और अब वह फाइनली इंडिया के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। उन्हें भारत के स्टार बल्लेबाज की जगह खेलने का मौका मिल सकता है।
जानकारी के अनुसार वह 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने जा रहे टेस्ट मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसकी जगह हमें ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) खेलते दिखाई दे सकते हैं।
गुवाहाटी टेस्ट में हो सकती है Ruturaj Gaikwad की एंट्री
बता दें कि हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ बेहतरीन 117 रनों की पारी खेली। उन्होंने यह पारी 50 ओवर मुकाबले में खेली और इंडिया को जीत दिलाई। अब वह भारतीय टेस्ट टीम में शुभमन गिल के जगह खेलते दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि गिल इंजर्ड हो गए हैं और इंजरी की वजह से उनका दूसरा टेस्ट मैच खेलना मुश्किल लग रहा है।
इंजर्ड हुए शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान बैटिंग के समय इंजरी हुई। दरअसल, स्वीप शॉट खेलने के बाद गिल के गर्दन में अकड़न आ गई और इस अकड़न की वजह से वह दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं। उनकी अकड़न थोड़ी गंभीर लग रही थी।
इस वजह से वह उसके तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए। ऐसे में उनके रिप्लेसमेन्ट के तौर पर गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की स्क्वाड में एंट्री हो सकती है और कप्तान का जिम्मा ऋषभ पंत संभाल सकते हैं।
🚨 Update 🚨
Shubman Gill has a neck spasm and is being monitored by the BCCI medical team. A decision on his participation today will be taken as per his progress.
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ivd9LVsvZj
— BCCI (@BCCI) November 15, 2025
कुछ ऐसा है गिल और ऋतुराज का रिकॉर्ड
शुभमन गिल के लास्ट 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों की बात करें तो इसमें उन्होंने 950* रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 79.16 की औसत और 64.89 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से इस बीच 5 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला है। ओवरऑल वो 40 टेस्ट की 73 पारियों में 2843 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 43.07 की औसत और 61.49 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। गिल ने में 10 शतक और 8 अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है।
ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों की 7 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। जबकि 43 फर्स्ट क्लास मैचों की 73 पारियों में 3146 रन बनाए हैं। उन्होंने 195 के बेस्ट स्कोर के साथ 9 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं। गायकवाड़ ने इस बीच 45.59 की औसत और 61.07 के बेस्ट स्कोर के साथ गेंदबाजों की कुटाई की है।