Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऋतुराज गायकवाड़ की अचानक चमकी किस्मत, खेलेंगे टीम इंडिया के लिए गुवाहाटी टेस्ट, इस चोटिल बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

Ruturaj Gaikwad's luck suddenly shines, he will play the Guwahati Test for Team India, replacing this injured batsman.

Ruturaj Gaikwad Team India: भारत के 28 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर नहीं आए हैं। हालांकि फर्स्ट क्लास में उनका रिकॉर्ड काफी ज्यादा दमदार है और अब वह फाइनली इंडिया के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। उन्हें भारत के स्टार बल्लेबाज की जगह खेलने का मौका मिल सकता है।

जानकारी के अनुसार वह 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने जा रहे टेस्ट मैच में खेलते नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसकी जगह हमें ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) खेलते दिखाई दे सकते हैं।

गुवाहाटी टेस्ट में हो सकती है Ruturaj Gaikwad की एंट्री

बता दें कि हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ बेहतरीन 117 रनों की पारी खेली। उन्होंने यह पारी 50 ओवर मुकाबले में खेली और इंडिया को जीत दिलाई। अब वह भारतीय टेस्ट टीम में शुभमन गिल के जगह खेलते दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि गिल इंजर्ड हो गए हैं और इंजरी की वजह से उनका दूसरा टेस्ट मैच खेलना मुश्किल लग रहा है।

इंजर्ड हुए शुभमन गिल

Shubman Gill Injured
Shubman Gill Injured

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान बैटिंग के समय इंजरी हुई। दरअसल, स्वीप शॉट खेलने के बाद गिल के गर्दन में अकड़न आ गई और इस अकड़न की वजह से वह दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं। उनकी अकड़न थोड़ी गंभीर लग रही थी।

इस वजह से वह उसके तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए। ऐसे में उनके रिप्लेसमेन्ट के तौर पर गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की स्क्वाड में एंट्री हो सकती है और कप्तान का जिम्मा ऋषभ पंत संभाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, 42 गेंद पर ठोके 144 रन, जड़े 11 चौके 15 छक्के, 342 का स्ट्राइक रेट

कुछ ऐसा है गिल और ऋतुराज का रिकॉर्ड

शुभमन गिल के लास्ट 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों की बात करें तो इसमें उन्होंने 950* रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 79.16 की औसत और 64.89 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से इस बीच 5 शतक और 1 अर्धशतक भी निकला है। ओवरऑल वो 40 टेस्ट की 73 पारियों में 2843 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 43.07 की औसत और 61.49 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। गिल ने में 10 शतक और 8 अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है।

ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों की 7 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। जबकि 43 फर्स्ट क्लास मैचों की 73 पारियों में 3146 रन बनाए हैं। उन्होंने 195 के बेस्ट स्कोर के साथ 9 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं। गायकवाड़ ने इस बीच 45.59 की औसत और 61.07 के बेस्ट स्कोर के साथ गेंदबाजों की कुटाई की है।

FAQs

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IND vs SA Kolkata Test Day 1 Stats: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, गिल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में बने 10 रिकॉर्ड

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!