टीम इंडिया (Team India) इस वक़्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। इसके साथ ही भारतीय टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहुँच चुकी है और पहले मैच के लिए अभ्यास किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ गौतम गंभीर और उनकी कोचिंग मैनेजमेंट भी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जुड़ चुकी है। लेकिन इसी बीच यह खबर तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई के द्वारा इस दौरे के लिए जल्द से जल्द बैटिंग कोच का ऐलान किया जा सकता है।
ये खिलाड़ी बन सकता है Team India का नया बैटिंग कोच
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India)के साथ गौतम गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त कर भेजा गया है। इनके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा अन्य सहायक कोचों को भी इस दौरे के लिए भेजा गया है। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच का ऐलान नहीं किया गया था। मगर अब खबरें आई हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस दौरे के लिए टीम इंडिया के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी रयान टेन डोशेट को सौंपी जा सकती है। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच हैं रयान टेन डोशेट
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जब गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया तो इनके साथ ही अन्य सहायक पदों की भी भर्तियों को पूरा किया गया था। मैनेजमेंट के द्वारा रयान टेन डोशेट को टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया था और इनके साथ ही यह जिम्मेदारी अभिषेक नायर को भी सौंपी गई थी। वहीं टी दिलीप को फील्डिंग कोच के तौर पर टीम इंडिया के साथ दोबारा जोड़ने का फैसला किया था।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India)के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 203 फर्स्ट क्लास मैचों की 294 पारियों में 44.30 की औसत से 11298 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 214 विकेट भी अपने नाम किये हैं। अन्य प्रारूपों में भी इन्होंने शानदार खेल दिखाया है।
इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! गंभीर की फेवरेट टीम KKR के 6 खिलाड़ी शामिल