Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एस श्रीसंत ने चुनी दुनिया के सभी टीमों को मिलाकर खतरनाक टीम, सचिन-धोनी को निकाला, पाकिस्तान से 2 प्लेयर्स को दिया मौका

SREESANTH

Sreesanth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ (Sreesanth) अपने समय के सबसे आक्रामक गेंदबाजों में माने जाते हैं। अपने खेल के साथ-साथ श्रीसंत (Sreesanth) मैदान पर अपनी आक्रामता और व्यवहार को भी लेकर चर्चा में रहते थे। हालांकि, क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद श्रीसंत (Sreesanth) इन दिनों कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में, पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन तैयार की है।

Sreesanth ने चुनी सबसे आक्रामक प्लेइंग इलेवन

sreesanth

भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम का चुनाव किया, जिसमें उन्होंने दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटरों को शामिल किया है। श्रीसंत ने खुद को तो टीम इंडिया में शामिल किया है, लेकिन दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे भारतीय दिग्गजों को जगह नहीं दी है।

पाक टीम के दो खिलाड़ियों को दी जगह

श्रीसंत की टीम में पाकिस्तान के दो प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। शाहिद अफरीदी, जो अपनी ऑलराउंड क्षमता के लिए जाने जाते हैं, और शोएब अख्तर, जिनकी घातक गति ने उन्हें क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान दिलाई। इसके अलावा श्रीसंत ने वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में रखा है, जो अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं।

Sourav Ganguly को बनाया कप्तान

श्रीसंत ने सौरव गांगुली को अपनी टीम का कप्तान चुना है। गांगुली की आक्रामक कप्तानी शैली को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। गौतम गंभीर और विराट कोहली टीम के ओपनिंग बल्लेबाज होंगे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर खेलेंगे। गेंदबाजी विभाग में हरभजन सिंह, शोएब अख्तर, आंद्रे नेल और श्रीसंत खुद शामिल हैं, जिससे यह टीम एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ खड़ी होती है।

इन खिलाड़ियों को मिली है जगह: गौतम गंभीर, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली, शाहिद अफरीदी, शाकिब अल हसन, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, शोएब अख्तर, आंद्रे नेल, श्रीसंत।

यह भी पढ़ें: सरफ़राज़ के भाई के साथ सचिन के बेटे का डेब्यू, तो हार्दिक को मिला बड़ा सरप्राइज, पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!