SA vs IND: डरबन में साऊथ अफ्रीका और भारत के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। पहले टी20 मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया अफ्रीका को 61 रन से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बनाई।
बता दें कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। इसके जवाब में अफ्रीका 141 रनों पर ढेर हो गई।
संजू सैमसन ने काटा बवाल
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन ने बवाल काट दिया। अभिषेक शर्मा जब 7 रन पर आउट हुए, तो संजू ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने एक एक अफ़्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और तूफानी अंदाज में शतक जड़ा। ये उनका बैक टू बैक शतक भी था। उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। टी20 में ये उनका दूसरा शतक भी था।
वहीं, संजू के अलावा सूर्या ने भी मोर्चा संभाला और 21 रन बनाए। वहीं, भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने 33 रन बनाए। इनके आलावा कोई भी बैटर कुछ खास नहीं कर सका। यहाँ तक कि हार्दिक पांड्या भी मात्र 2 रन पर हुए। साऊथ अफ्रीका की तरफ से जेराल्ड कोएत्ज़ी ने 3 जनसेन-महाराज-पीटर और पैट्रिक को 1-1 विकेट मिला।
61 रन से पहला टी20 हारी अफ्रीका
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहला झटका अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने कप्तान एडेन मार्कराम का ही विकेट निकाल दिया। मार्कराम मात्र 8 रन पर आउट हुए। वहीं, इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने सेट होने का मौका ही नहीं दिया।
भारत के तेज गेंदबाज हों या स्पिन गेंदबाज, सबके आगे अफ़्रीकी बल्लेबाज बेबस नजर आए। रयान रिकेलटन 21, स्टब्बस 11, क्लासेन 25 जबकि मिलर 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक नहीं बना पाया।
वहीं, भारत की तरफ से इस मैच में वरुण और बिश्नोई ने 3-3 जबकि आवेश ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट चटकाया।
ये भी पढें: साल 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौपी जिम्मेदारी