sa vs ind 2nd t20i match report

SA vs IND: टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 61 रन से जीता जबकि दूसरा मुकाबला गक़ेबरहा में खेला गया। इसे साऊथ अफ्रीका ने 3 विकेट से अपने नाम किया।

बता दें कि आज के मैच (SA vs IND) में कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बैटिंग की और 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में सिर्फ 124 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में 128 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारत ने की ख़राब बैटिंग, सिर्फ हार्दिक ने बचाई लाज

SA vs IND के दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की हालत ख़राब ही रही। पहले मैच में शतक जमाने वाले संजू सैमसन इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं, इसके बाद अभिषेक शर्मा भी 4 रन पर चलते बने जबकि कप्तान सूर्या के बल्ले से भी 4 रन ही निकल पाए। इसके बाद तिलक वर्मा से उम्मीद थी। उम्मीद ये थी कि वो बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा हो ना पाया। तिलक 20 रन पर चलते बने

इसके बाद अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन बेहतरीन बैटिंग कर रहे अक्षर 27 रन पर रन आउट हो गए। हार्दिक का शॉट सीधा नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर लगा जिसे फील्डर ने हाथ लगाकर विकेट की ओर बढ़ा दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने लाज बचाई और उन्होंने अंत तक रूककर 39 रन की पारी खेली जबकि रिंकू सिन 9 रन बनाकर फ्लॉप ही रहे।

बता दें कि SA vs IND के दूसरे टी20 मुकाबले में अफ़्रीकी टीम की तरफ से जनसेन-कोएज़ी-सिमलेन-मार्कराम और पीटर को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

3 विकेट से जीती दक्षिण अफ्रीका

125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम जब मैदान पर आई तो शुरुआत बहुत ही ख़राब रही। रयान रिकेल्टन से डेविड मिलर तक फ्लॉप रहे। वरुण चक्रवर्ती के आगे सभी बल्लेबाज पानी भरते नजर आए। यही कारण रहा की चक्रवर्ती को अकेले 5 विकेट मिले।

रयान रिकेल्टन 13, रीजा हेंड्रिक्स 24, कप्तान मार्कराम 3, मार्को जानसन 7, क्लासेन 2, मिलर 0, तो एंडिले सिमलेन 7 रन बनाकर आउट हुए। ये मैच भारत के पक्ष में था लेकिन जेराल्ड कोएत्ज़ी की 19 रन और स्टब्स की 47 रन की पारी की बदौलत अफ्रीका जीत गई। चक्रवर्ती के आलावा बिश्नोई और अर्शदीप को 1-1 विकेट मिला।

सूर्या ने की रोहित वाली गलती

दरअसल, सूर्या ने इस मैच में रोहित शर्मा वाली गलती की। जब इस मैच में स्पिनर्स अपना काम बेहतरीन तरीके से कर रहे थे, तब सूर्या ने अक्षर पटेल से दूसरा ओवर नहीं कराया। उन्होंने अक्षर से सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कराई जहाँ उन्होंने 2 रन दिए। इसके साथ ही सूर्या ने और बाकि बल्लेबाजों ने अटैकिंग रूप रखने का प्रयास किया। नतीजा ये हुआ कि शॉट मारने के चक्कर में सब अपना विकेट गँवा बैठे और स्कोर ज्यादा नहीं बन पाया। कुछ ऐसी ही थ्यूरी रोहित शर्मा की भी जहाँ न्यूजीलैंड सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढें: अफ्रीका के खिलाफ बचे 2 टी20 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! कप्तान रिंकू समेत 3 प्लेयर्स को लक्ष्मण ने भारत किया रवाना