SA vs IND: गक़ेबरहा में साऊथ अफ्रीका और भारत के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहला मैच डरबन में खेला गया था जहाँ टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए अफ्रीका दौरा काफी अहम है क्योंकि रोहित-विराट जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद युवाओं को मौका देना काफी जरूरी है और इससे इन सभी को खुद को तैयार करने का मौका भी मिलेगा। वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाना है।
अब इसी बीच ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि तीसरे मुकाबले में क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग 11? तो चलिए इसे समझते हैं।
संजू-अर्शदीप को इस वजह से आराम!
SA vs IND के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गक़ेबरहा में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतना चाहेंगी क्योंकि एक जीत से सीरीज में बढ़त हासिल करने में मदद मिलेगी। वहीं, इसी बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे टी20 की प्लेइंग 11 में कप्तान सूर्यकुमार यादव बड़ा बदलाव कर सकते हैं। तीसरे मुकाबले से सूर्या 3 प्लेयर्स को बाहर कर सकते हैं। इसमें से दो को शायद आराम दिया जाए और एक खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है। इसमें संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह वो खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन्हें आराम मिल सकता है।
संजू ने पहले टी20 में शतक जड़ा था। वहीं, दूसरे टी20 में वो खाता नहीं खाता खोल पाएं। हालांकि, सूर्या पहले कह चुके हैं कि वो संजू को और मौके देंगे। ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है। साथ ही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी आराम कर सकते हैं। एक तेज गेंदबाज होने के नाते अर्शदीप आराम की जरुरत होगी। बता दें कि पहले टी20 में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था।
संजू-अर्शदीप की जगह इन्हें मौका!
SA vs IND के तीसरे टी20 में संजू-अर्शदीप की जगह दो नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इनका ये डेब्यू मैच भी हो सकता है। ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रमनदीप सिंह और विजय कुमार हो सकते हैं। रमनदीप को मिडिल आर्डर में बैटिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने Al Amerat Cricket Ground Oman Cricket टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान ए के खिलाफ 64 रन बनाए थे। अब तक IPL में उन्होंने 20 मैच खेले हैं और 170 रन बनाए हैं, जिसमे 6 विकेट भी शामिल हैं।
वहीं, अर्शदीप की जगह विजय कुमार डेब्यू कर सकते हैं। IPL में विजय RCB का हिस्सा थे लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया है। उनका प्रदर्शन बहुत ज्यादा खास भी नहीं है लेकिन उनकी गिनती एक अच्छे गेंदबाज के रूप में होती है। ऐसे में कोई ना कोई फ्रेंचाइजी उन्हें जरूर जोड़ने की कोशिश करेगी। विजय ने अब तक 11 मैचों में 13 विकेट हासिल किये हैं।
अभिषेक शर्मा होंगे बाहर!
तीसरे टी20 की प्लेइंग 11 से अभिषेक शर्मा की छुट्टी की जा सकती है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एक शतक जड़ने के आलावा अभिषेक अब तक कुछ कमाल नहीं कर सकते हैं। यहाँ तक कि पिछले मैच में उन्होंने मात्र 7 रन बनाए और आज के मैच में 4 रन। ऐसे में उनका तीसरे टी20 से बाहर होना लगभग तय लग रहा है। उनकी जगह सूर्या खुद ओपन कर सकते हैं या तिलक वर्मा से भी ओपनिंग करा सकते हैं।
तीसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग 11:-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, विजयकुमार विशक