'30 चौके-26 छक्के' सेंचुरियन के मैदान पर अफ्रीका की निकली हवा, टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में हासिल की 11 रनों से यादगार जीत 1

SA vs IND: भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को सेंचुरियन के मैदान पर खेला गया। जिसमें अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जिसके जवाब में मेजबान टीम 208 रन ही बना पाई और 11 रनों से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया अब 2-1 से सीरीज में आगे हो गई है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने बनाए 219 रन

'30 चौके-26 छक्के' सेंचुरियन के मैदान पर अफ्रीका की निकली हवा, टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में हासिल की 11 रनों से यादगार जीत 2

अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया और तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया। जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 180 रन बनाने में सफल रही। भारतीय टीम की तरफ से स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और 107 रन बनाकर नाबाद रहें।

तिलक वर्मा के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी 25 गेंदों में 50 रन बनाए। जबकि इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहें रमनदीप सिंह ने 6 गेंदों में 15 रन जड़े। तिलक वर्मा ने महज 56 गेंदों में ही 107 रन बनाए और अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए।

साउथ अफ्रीका को मिली हार

भारत ने अफ्रीका के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही थी। जिसके जवाब में अफ्रीका टीम 208 रन ही बना पाई और 11 रनों से मुकाबला हार गई। साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से बल्लेबाज मार्को जानसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मार्को ने 54 रनों की पारी खेली। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके। जबकि वरूण चक्रवर्ती ने 2 विकेट हासिल किए।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया ने बनाई बढ़त

साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की टी20 सीरीज में तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने बढ़त बना ली है। भारतीय टीम अब सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। जबकि सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। चौथे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 2024 टी20 वर्ल्ड कप वाले मात्र 4 खिलाड़ी टीम में शामिल