SA VS NZ
SA VS NZ

SA VS NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 362 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से पूर्व कप्तान केन विलियमसन और बाएं हाथ पर युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र शतकवीर बने। इसके बाद जीत की बची कुची कसर टीम के गेंदबाजों ने पूरी कर दी।

अब कीवी टीम, टीम इंडिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में अपनी दावेदारी पेश करते हुए दिखाई देगी। न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया है और स्टीफन फ्लेमिंग के बाद मिचेल सेंटनर ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे कप्तान बने हैं।

SA VS NZ मुकाबले में न्यूजीलैंड ने की पहली बैटिंग

SA VS NZ: रविंद्र-विलियमसन के तूफानी शतक से न्यूजीलैंड को मिली 50 रनों से जीत, फ्लेमिंग के बाद सेंटनर ने भी दोहराया इतिहास 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के मैदान में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (SA VS NZ) मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 363 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में केन विलियमसन ने 102 और सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 108 रनों की पारी खेली। इनके अलावा डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने भी 49-49 रन बनाए। अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 3, कगिसो रबाडा ने 2 और वियान मूल्डर ने एक विकेट अपने नाम किया।

रनचेज में लड़खड़ाई अफ्रीका की पारी

SA VS NZ: रविंद्र-विलियमसन के तूफानी शतक से न्यूजीलैंड को मिली 50 रनों से जीत, फ्लेमिंग के बाद सेंटनर ने भी दोहराया इतिहास 2

दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड (SA VS NZ) मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम के द्वारा दिए गए 363 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई। टीम को पहला झटका 20 रनों पर लग गया था, इसके बाद कप्तान तेंबा बवूमा और रासी वंडर डुसें ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले। इसके अलावा डेविड मिलर ने भी 100 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज टीम को मुकाम तक नहीं पहुंचा पाया। अफ्रीका की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए रन 312 बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में मिचेल सेंटनर ने 3, ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

मिचेल सेंटनर ने दोहराया इतिहास

मिचेल सेंटनर की कप्तानी हमेशा से ही लाजवाब रहती है और इन्होंने अपनी टीम को कई महत्वपूर्ण शृंखलाएं जिताई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में जब इन्हें कप्तानी सौंपी गई थी तब इनसे यह उम्मीद तो थी कि, इनकी कप्तानी में टीम बेहतरीन खेल दिखाएगी। लेकिन किसी ने यह सोचा नहीं था कि, टीम फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करेगी। इन्होंने अपनी कप्तानी में 25 सालों के बाद टीम को फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कराया है। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार साल 2000 में स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में यह करनामा किया था। उस वक्त भी फाइनल में न्यूजीलैंड की भिड़ंत टीम इंडिया से हुई थी और टीम इंडिया को हरा कर कीवी टीम ने खिताब अपने नाम किया था।

इसे भी पढ़ें – पंत-रोहित ओपनर, नंबर-3-4-5 पर कोहली-अय्यर-केएल, फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...