Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

SA20 2026: प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता ख़िताब, जानें अब तक किस टीम ने जीती है कितनी ट्रॉफी

SA20 2026: प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता ख़िताब, जानें अब तक किस टीम ने जीती है कितनी ट्रॉफी

SA20 2026 Final: दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 का चौथा सीजन समाप्त हो चुका है और 25 जनवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न कि ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को धूल चटाकर ख़िताब पर कब्जा जमा लिया। 159 के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने 19.2 ओवर में 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल की।

SA20 2026 के फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने अकेले संघर्ष किया लेकिन अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इसी का फायदा सनराइजर्स ईस्टर्न केप को मिला और उसने आसानी से टाइटल अपने नाम कर लिया।

ब्रेविस के शतक के बावजूद SA20 के फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स नहीं बना पाई बड़ा स्कोर

SA20 2026: प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता ख़िताब, जानें अब तक किस टीम ने जीती है कितनी ट्रॉफी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में ही ओपनर कॉनर एस्टरहुइज़ेन खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इसके बाद अगले ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा और शाई होप भी 1 रन बनाकर चलते बने।  यहां से ब्राइस पार्सन्स का साथ देने आए डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभाला। ब्रेविस ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया।

इस दौरान तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी देखने को मिली लेकिन फिर पार्सन्स 30 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। जॉर्डन कॉक्स भी ज्यादा देर नहीं टिके और 3 रन बनाकर 14वें ओवर में 108 के स्कोर पर आउट हो गए। शेरफेन रदरफोर्ड ने 11 गेंदों में 17 रन बनाए जिससे स्कोर 145 तक पहुंचा। एक छोर से विकेट जरूरी गिर रहे थे लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए और उन्होंने 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया।

हालांकि, फिर वो 19वें ओवर में आउट हो गए। उनके बल्ले से 56 गेंदों में 101 रन आए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। शेष गेंदों पर निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम 20 ओवर में 158/7 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की तरफ से मार्को जानसेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

ब्रीट्ज़के और स्टब्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिलाई शानदार जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और ओपनर जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बगैर ही पहले ओवर में आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक भी खास कमाल नहीं कर पाए और 15 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेलकर 39 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जॉर्डन हरमन भी 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद, जेम्स कॉल्स 1 रन बनाकर आउट हो गए।

50 रनों के अंदर 4 विकेट गिरने से लगा कि प्रिटोरिया कैपिटल्स ने अपना शिकंजा कस लिया है लेकिन फिर मैथ्यू ब्रीट्ज़के और कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी ने कमाल दिखाया। इन दोनों ने नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए 65 गेंदों में 114 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 162/4 के स्कोर तक पहुंचाकर SA20 2026 का ख़िताब जिता दिया। ब्रीट्ज़के ने 49 गेंदों में 68* और स्टब्स ने 41 गेंदों में 63* रन बनाए। प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से चार गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया।

जानें अब किस टीम ने कितनी बार जीता है SA20 का ख़िताब

SA20 की शुरुआत 2023 में हुई थी और अब तक इस लीग के 4 सीजन हो चुके हैं। इस लीग में पूरी तरह से सनराइजर्स ईस्टर्न केप का दबदबा देखने को मिला है, जिसने 3 बार ख़िताब पर कब्जा जमाया है। वहीं, सिर्फ 1 बार एमआई केप टाउन ने टाइटल पर कब्जा जमाया है। खास बात या है कि अब तक चारों ही सीजन के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जगह जरूर बनाई है, जो दर्शाता है कि टीम कितनी निरंतर रही है। हालांकि, इस बार एडेन मार्करम ने टीम का साथ छोड़ दिया था, जो इससे पहले तक कप्तानी कर रहे थे लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी लीडरशिप से उनकी कमी नहीं खलने दी।

FAQs

SA20 2026 के फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को कितने विकेट से हराया?
6 विकेट
अब तक किस टीम ने सबसे ज्यादा बार SA20 का ख़िताब जीता है?
सनराइजर्स ईस्टर्न केप (4 बार)

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd T20: पहले बोलिंग फिर बैटिंग से इंडिया ने बनाया न्यूज़ीलैंड का भूत, 10 ओवर में जीता मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!