Sachin Baby
Sachin Baby

सचिन बेबी (Sachin Baby): रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड की शुरुआत 23 जनवरी से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ी बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं। कहा जा रहा है कि, जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाएगा उस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जल्द से जल्द मौका दिया जा सकता है।

इस टूर्नामेंट में खेलते हुए कई बल्लेबाजों ने अतीत में बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से अब इन खिलाड़ियों की पारी सोशल मीडिया पर अक्सर ही वायरल होती रहती हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक सचिन बेबी (Sachin Baby) के द्वारा खेली एक पारी इस समय तेजी के साथ वायरल हो रही है।

Sachin Baby ने अपनी बल्लेबाजी से बनाया गेंदबाजों का भूत

Sachin Baby - 250
Sachin Baby – 250

भारतीय क्रिकेट में अगर कोई खिलाड़ी जगह डीजर्व करता है वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि केरल के अनुभवी बल्लेबाज सचिन बेबी (Sachin Baby) हैं। सचिन बेबी के द्वारा खेली गई साल 2016 के रणजी ट्रॉफी में खेली गई एक पारी इस समय तेजी के साथ वायरल हो रही है और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। सचिन ने केरल की तरफ से खेलते हुए सर्विसेज के खिलाफ 425 गेदों में 22 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 250 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें साल 2016 के आईपीएल में केरल और सर्विसेज के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में केरल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज की टीम 322 रनों पर धराशायी हो गई, इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम नें मैच की समाप्ति तक 5 विकेटों के नुकसान पर 518 रन बनाए और ये मैच ड्रॉ घोषित हुआ।

बेहद ही शानदार है करियर

अगर बात करें सचिन बेबी (Sachin Baby) के डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 95 मैचों की 150 पारियों में 40.52 की औसत से 5511 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 मर्तबा शतकीय और 27 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया पर बोझ बनता जा रहा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी चयनकर्ताओं ने आँख में पट्टी बांधकर दे दी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...