जो रुट (Joe Root): भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है क्योंकि वे इंटरनेशनल क्रिकेट में अधिक रन और शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन अब इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने बड़ा बयान दे डाला है.
दरअसल, इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) ने अपने आपको एक महान खिलाड़ी की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है और अब उनको लेकर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने दावा किया है कि वे सचिन से भी आगे निकल सकते हैं.
इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सकते हैं Joe Root
बता दें कि रुट (Joe Root) की गिनती मैजूदा दौर के महान खिलाड़ियों में की जाती है क्योंकि उन्होंने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. अब इसी कड़ी में वे एक और रिकॉर्ड इंग्लैंड के लिए अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, रुट इंग्लिश टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.
अगर मौजूदा समय में देखें तो इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलेस्टर कुक के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने अपने करियर में 12472 रन बनाये थे और 33 शतक लागए थे.
रुट (Joe Root) ने भी अपने करियर में अब तक 142 टेस्ट मैचों में 11940 रन बना लिए हैं और अब रुट कुक से मात्र 532 रन ही पीछे हैं और बहुत जल्द ही वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.
माइकल वॉन ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, द टेलीग्राफ के अपने कॉलम में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने लिखा कि “जो रुट आने वाले बस कुछ ही समय में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
यही नहीं उनके अंदर ऐसी क्षमता है कि वे इस मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं. रुट बहुत ही तेजी से रन बना रहे हैं लेकिन उनके अंदर थोड़ा भी अहंकार नहीं है. वे बस समझदारी के साथ अपनी क्रिकेट खेल रहे हैं.”
वेस्टइंडीज के खिलाफ Joe Root ने लगाया शतक
हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है और इस श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में रूट ने अपने टेस्ट करियर का 32वाँ शतक जड़ा. इस मैच में मेजबान इंग्लिश टीम ने मेहमान टीम को 241 रनों से हाराया और सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की.