सचिन तेंदुलकर की जीवनी (Sachin Tendulkar Biography):
सचिन रमेश तेंदुलकर, एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. वह विश्व क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. सचिन मुख्य रूप से दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थे, जो मध्यक्रम में भी खेलते थे. साथ ही वह ऑफ-स्पिन, लेग स्पिन और मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते थे. उनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. ‘मास्टर ब्लास्टर’ के नाम मशहूर सचिन तेंदुलकर वह नाम है जो न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में कई लोगों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करता है. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है.
सचिन तेंदुलकर का जन्म और फैमिली (Sachin Tendulkar Birth and Family):
सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के दादर में एक सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता रमेश तेंदुलकर, एक मराठी कवि और उपन्यासकार थे. उन्होंने सचिन का नाम अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था. उनकी मां रजनी तेंदुलकर बीमा कंपनी में काम करती थीं. सचिन चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. उनके दो बड़े भाई नितिन और अजीत तेंदुलकर है. उनकी बहन का नाम सविता तेंदुलकर है. सचिन के बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने ही उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था. 24 मई, 1995 को सचिन ने डॉ. अंजलि महेता से शादी की थी. सचिन और अंजलि के दो बच्चें है. उनकी बड़ी बेटी सारा तेंदुलकर और बेटा अर्जुन तेंदुलकर है, जो एक क्रिकेटर है.
सचिन तेंदुलकर बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:
सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम | सचिन रमेश तेंदुलकर |
सचिन तेंदुलकर का उपनाम | मास्टर ब्लास्टर |
सचिन तेंदुलकर का डेट ऑफ बर्थ | 24 अप्रैल 1973 |
सचिन तेंदुलकर का जन्म स्थान | मुंबई, महाराष्ट्र |
सचिन तेंदुलकर की उम्र | 50 साल |
सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर | 10 |
सचिन तेंदुलकर के कोच | रमाकांत आचरेकर |
सचिन तेंदुलकर के पिता का नाम | रमेश तेंदुलकर |
सचिन तेंदुलकर की माता का नाम | रजनी तेंदुलकर |
सचिन तेंदुलकर के भाई का नाम | अजीत तेंदुलकर और नितिन तेंदुलकर |
सचिन तेंदुलकर की बहन का नाम | सविता तेंदुलकर |
सचिन तेंदुलकर की वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
सचिन तेंदुलकर की पत्नी का नाम | अंजली तेंदुलकर |
सचिन तेंदुलकर की बेटी का नाम | सारा तेंदुलकर |
सचिन तेंदुलकर के बेटे का नाम | अर्जुन तेंदुलकर |
सचिन तेंदुलकर का लुक (Sachin Tendulkar’s Looks):
रंग | गोरा |
आखों का रंग | गहरा भूरा |
बालों का रंग | काला |
लंबाई | 5 फुट 5 इंच |
वजन | 62 किलोग्राम |
सचिन तेंदुलकर की शिक्षा (Sachin Tendulkar’s Education):
सचिन तेंदुलकर का बचपन बांद्रा (पूर्व) में साहित्य सहवास सहकारी हाउसिंग सोसाइटी में बीता. सचिन ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के इंडियन एजुकेशन साइट न्यू इंग्लिश स्कूल, बांद्रा और दादर में स्थित शिक्षा शरदाश्रम विद्यामंदिर हाई स्कूल से पूरी की. सचिन तेंदुलकर सिर्फ 12वीं पास हैं, क्योंकि उन्हें पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी. वह 10वीं की बोर्ड परीक्षा में तीन बार फेल भी हुए हैं. उन्होंने आगे पढ़ाई करने की जगह उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया.
सचिन तेंदुलकर का शुरुआती करियर:
1984 में सचिन के बड़े भाई अजीत ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. अजीत ही उन्हें शिवाजी पार्क, दादर, बॉम्बे में रमाकांत आचरेकर के प्रशिक्षण केंद्र ले गए. वह सचिन से काफी प्रभावित थे और उन्होंने उन्हें दादर में शरदाश्रम विद्यामंदिर इंग्लिश जूनियर हाई स्कूल में दाखिला लेने को कहा. सचिन अपनी मौसी के घर चले गए, क्योंकि वहां से दादर स्कूल नजदीक था. ‘गुरु द्रोणाचार्य’ पुरस्कार से सम्मानित रमाकांत आचरेकर के प्रयास और मार्गदर्शन ने उनके करियर को आकार दिया.
अपने स्कूल के दिनों में, उन्होंने खुद को एक तेज गेंदबाज बनाने के लिए चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन में भी भाग लिया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने उन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित लिए सुझाव दिया. तब से सचिन अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने लगे. सचिन अपने कोच के साथ अभ्यास करते थे. कोच रमेश आचरेकर का सचिन को अभ्यास कराने का तरीका बिल्कुल अनोखा था. वह स्टम्प पर एक रुपये का सिक्का रख देते और जो गेंदबाज सचिन को आउट करता, वह सिक्का उसी को मिलता था और अगर सचिन बिना आउट हुए पूरे समय बल्लेबाजी करने में सफल हो जाते, तो ये सिक्का उनका हो जाता. सचिन के अनुसार, उस समय उनके द्वारा जीते गये वे 13 सिक्के आज भी उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय हैं.
सचिन अपने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम बन गए थे. उन्होंने अपनी स्कूल टीम को कई मैचों में जीत दिलाई. वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं. 1988 में स्कूल के एक हॅरिस शील्ड मैच के दौरान साथी बल्लेबाज विनोद कांबली के साथ 14 साल की उम्र में सचिन ने ऐतिहासिक 664 रनों की अविजित साझेदारी की थी. इस धमाकेदार जोड़ी के अद्वितीय प्रदर्शन के कारण एक गेंदबाज तो रोने ही लगा और विरोधी पक्ष ने मैच आगे खेलने से इनकार कर दिया. सचिन ने इस मैच में 326 रन और टूर्नामेंट में कुल 1000 से भी ज्यादा रन बनाए थे, जिसके बाद वह बॉम्बे स्कूलबॉय में प्रसिद्ध हो गए. कुछ ही समय बाद उन्हें मुंबई की रणजी क्रिकेट टीम से खेलने का मौका मिल गया.
सचिन तेंदुलकर का घरेलू क्रिकेट करियर (Sachin Tendulkar’s Domestic Career):
14 नवंबर, 1987 को, सचिन तेंदुलकर ने अपने रणजी ट्रॉफी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, तब वह सिर्फ एक विकल्प के तौर पर खेले थे. हालांकि, अगले सीजन में 11 दिसंबर 1988 को उन्होंने अपने पहले ही मैच में गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए. उनके बेहद उज्ज्वल भविष्य की झलक सभी को दिखाई दे रही थी, क्योंकि 1988-89 के रणजी सीज़न में 67.77 की औसत से 583 रन बनाकर मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे.
1990-91 के रणजी ट्रॉफी फाइनल में, उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 75 गेंदों में 96 रन की पारी खेली और टीम को कप उठाने महत्वपूर्ण योगदान दिया. सचिन ने अपने तीनों घरेलू टूर्नामेंट डेब्यू- रणजी, ईरानी और दलीप ट्रॉफी में शतक बनाए हैं. उन्होंने स्कूल लीग और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार बल्लेबाजी की और अपनी अलग पहचान बनाई.
सचिन तेंदुलकर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Sachin Tendulkar’s International Cricket Career):
साल 1989 में, सचिन तेंदुलकर को पाकिस्तान दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया. 16 साल 205 दिन की उम्र में, सचिन 15 नवंबर 1989 को कराची में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए भारत के सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेटर बन गए. जिसमें वह 15 रन बनाकर वकार यूनुस की गेंद पर बोल्ड हुए थे. इसके बाद सचिन ने 18 दिसंबर 1989 को गुजरांवाला में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. उस मैच में सचिन वकार की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे.
हालांकि, सचिन ने 14 अगस्त 1990 को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर अपनी टीम को हार से बचाया और टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. इसके बाद उन्होंने 1992 के विश्व कप से पहले सिडनी में तेज और उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 148 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. इसी के साथ उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली.
1994 में सचिन ने कोलंबो, श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 78 मैचों के बाद अपना पहला एकदिवसीय शतक बनाया. 1996 विश्व कप में सचिन 523 रनों के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. 1996 में अज़हरुद्दीन के बाद सचिन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. हालांकि, एक कप्तान के रूप में वह काफी असफल रहे. टेस्ट और वनडे में कप्तान के रूप में उनका जीत प्रतिशत क्रमशः 16% और 31% का खराब रिकॉर्ड था. करीब ढेड़ साल बाद 1998 में सचिन ने कप्तानी छोड़ दी.
2003 विश्व कप में सचिन ने भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, फाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई, लेकिन वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए. लेकिन 2004 में टेनिस एल्बो की समस्या के कारण उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. सर्जरी के बाद वह लगभग अवसाद में चले गए थे और उन्हें लगा था कि वह फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. लेकिन उन्होंने वापसी की और दिसंबर 2005 में इतिहास रचा दिया, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में रिकॉर्ड 35वां शतक बनाया. उन्होंने कुल 125 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया.
1 दिसंबर 2006 को, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन ने अपने करियर का एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. जिसमें वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए थे. जून 2007 में, सचिन ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की, जब वनडे अंतर्राष्ट्रीय में 15,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. 2010 में सचिन ने पहली बार वनडे क्रिकेट में 200 रन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया और एकदिवसीय मैच की एक पारी में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए. उन्हें 2010 आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर नामित किया गया था.
सचिन तेंदुलकर 2011 विश्व कप के विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे. इस टूर्नामेंट में वह भारत के लिए 53.55 की औसत से 482 रन बनाकर अग्रणी रन स्कोरर बने और इस जीत के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक सके. क्योंकि यह उनके करियर के 6 वर्ल्ड कप में पहली बार था, जब उन्होंने कप उठाया था. फिर मार्च 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच में, सचिन ने अपना रिकॉर्ड 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया. जिसमें टेस्ट (51 शतक) और वनडे (49 शतक) दोनों प्रारूप शामिल थे. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र क्रिकेटर बने.
संचिन तेंदुलकर का संन्यास (Sachin Tendulkar Retirement):
18 मार्च 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद सचिन तेंदुलकर ने सीमित ओवर प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखा. आखिरकार 16 नवंबर, 2013 को सचिन तेंदुलकर के 24 साल लंबे और शानदार क्रिकेट करियर का अंत हो गया. सचिन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच अपने घरेलू मैदान, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था और आखिरी पारी में 74 रन बनाए थे.
सचिन तेंदुलकर का आईपीएल करियर (Sachin Tendulkar’s IPL Career):
2008 में आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने सचिन तेंदुलकर को करीब 8 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा और टीम का कप्तान नियुक्त किया था. सचिन 2008-2011 तक मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. 14 मई 2008 को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उस सीजन उन्होंने 7 मैचों में 31.33 की औसत से 188 रन बनाए थे. 2010 आईपीएल सचिन तेंदुलकर के लिए सबसे अच्छा सीजन था. उस सीजन उन्होंने 15 मैचों में 47.53 की औसत से 618 रन बनाए थे और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में पहुंची थी.
आईपीएल 2011 में सचिन तेंदुलकर ने टी20 क्रिकेट में अपना एकमात्र शतक बनाया था. हालांकि, सचिन के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं है. 2013 आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस ने सचिन तेंदुलकर को 8.28 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उस सीजन उन्होंने 14 मैचों में 22.07 की औसत से 287 रन बनाए थे. जबकि 13 मई 2013 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था.
सचिन तेंदुलकर का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Sachin Tendulkar’s International Debut):
- वनडे डेब्यू- 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ, कराची में
- टेस्ट डेब्यू- 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ, कराची में
- टी20I डेब्यू- 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, जोहान्सबर्ग में
सचिन तेंदुलकर का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Sachin Tendulkar’s Career Summary):
बैटिंग–
प्रारूप | कुल मैच | पारी | कुल रन | उच्चतम स्कोर | औसत | स्ट्रइक रेट | शतक | दोहराशतक | अर्धशतक | चौका | छक्का |
टेस्ट (Test) | 200 | 329 | 15921 | 248 | 53.79 | 54.08 | 51 | 6 | 68 | 2058 | 69 |
वनडे (ODI) | 463 | 452 | 18426 | 200 | 44.83 | 86.24 | 49 | 1 | 96 | 2016 | 195 |
टी20 (T20) | 1 | 1 | 10 | 10 | 10.0 | 83.33 | 0 | 0 | 0 | 2 | 0 |
आईपीएल (IPL) | 78 | 78 | 2334 | 100 | 33.83 | 119.82 | 1 | 0 | 13 | 295 | 29 |
बॉलिंग–
प्रारूप | कुल मैच | पारी | गेंद | कुल रन | विकेट | सर्वश्रेष्ठ | इकोनॉमी | औसत |
टेस्ट (Test) | 200 | 145 | 4240 | 2492 | 46 | 3/14 | 3.53 | 54.17 |
वनडे (ODI) | 463 | 270 | 8054 | 6850 | 154 | 5/32 | 5.1 | 44.48 |
टी20 (T20) | 1 | 1 | 15 | 12 | 1 | 1/12.0 | 4.8 | 12.0 |
आईपीएल (IPL) | 78 | 4 | 36 | 2334 | 0 | 0/7 | 9.67 | 0.0 |
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स (Sachin Tendulkar’s Records List):
- सचिन तेंदुलकर: वनडे रिकॉर्ड्स
- सर्वाधिक शतक (49) और अर्द्धशतक (96).
- एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शतक (1998 में 9 शतक).
- एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन (1998 में 1,894 रन).
- करियर में सर्वाधिक चौके (2016 बार).
- सर्वाधिक स्टेडियम प्रदर्शन (90 मैदान).
- दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी.
- सर्वाधिक 150+ स्कोर
- सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार (62)
- सर्वाधिक मैन ऑफ़ द सीरीज़ पुरस्कार (15)
- सबसे ज्यादा विश्व कप खेलने वाले क्रिकेटर (6)
- विश्व कप मैचों में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार (9).
- सचिन तेंदुलकर: टेस्ट रिकॉर्ड्स
- सर्वाधिक शतक (51).
- अग्रणी रन-स्कोरर (11,953)
- टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले क्रिकेटर.
- कैलेंडर वर्षों में 1000+ टेस्ट रन (6 बार – 1997, 1999, 2001, 2002, 2008, 2010).
- 20 साल की उम्र से पहले 5 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी.
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम है.
सचिन तेंदुलकर को प्राप्त अवॉर्ड (Sachin Tendulkar’s Awards):
साल | अवॉर्ड |
1994 | अर्जुन पुरस्कार |
1997-1998 | राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार |
1997 | विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर |
1999 | पद्म श्री |
2001 | माराष्ट्र भूषण पुरस्कार |
2003 | क्रिकेट विश्व कप में प्लेयर ऑफ द ईयर |
2004 और 2007 | आईसीसी विश्व वनडे इलेवन में नामित |
2005 | राजवी गांधी पुरस्कार |
2008 | पद्म विभूषण |
2010 | आईसीसी द्वारा क्रिकेटर ऑफ द ईयर |
2010 | पीपुल्स च्वॉइस के साथ-साथ स्पोर्ट्स में असाधारण उपलब्धि के लिए एशियाई पुरस्कार |
2011 | बीसीसीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर |
2011 | कैस्ट्रोल इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर |
2012 | विजडन इंडिया उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार |
2012 | ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के मानद सदस्य से सम्मानित |
2013 | दक्षिण एशिया के लिए युनिसेफ के पहले ब्रांड एंबेसडर |
2014 | “भारत रत्न”, भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार |
सचिन तेंदुलकर की पसंद और नापसंद (Sachin Tendulkar’s Likes and Dislikes):
पसंदीदा बल्लेबाज | सुनील गावस्कर, सर विवियन रिचर्ड्स |
पसंदीदा गेंदबाज | वसीम अकरम, अनिल कुंबले, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और ग्लेन मैक्ग्रा |
पसंदीदा क्रिकेट स्टेडियम | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), ऑस्ट्रेलिया और वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई |
पसंदीदा खाना | बॉम्बे डक, झींगा करी, केकड़ा मसाला, कीमा पराठा, लस्सी, चिंग्री प्रोन्स, मटन बिरयानी, मटन करी, बैंगन भरता, सूशी |
पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी | जॉन मैकेनरो और रोजर फेडरर |
पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी | राफेल नडाल |
पसंदीदा अभिनेता | अमिताभ बच्चन, आमिर खान, नाना पाटेकर |
पसंदीदा अभिनेत्री | माधुरी दिक्षित |
पसंदीदा फ़िल्में | शोले, कमिंग टू अमेरिका |
पसंदीदा संगीतकार | किशोर कुमार, सचिन देव बर्मन, बप्पी लाहिरी, डायर स्ट्रेट्स |
पसंदीदा रंग | नीला |
पसंदीदा जगह | न्यूजीलैंड, मसूरी |
पसंदीदा खेल | क्रिकेट, लॉन टेनिस, फॉर्मूला1 |
इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल
सचिन तेंदुलकर की शादी (Sachin Tendulkar’s Marriage):
24 मई 1995 को सचिन तेंदुलकर ने डॉ अंजलि मेहता के साथ सात फेरे लिए थे. सचिन का क्रिकेट करियर जितना रोमांचक रहा, उतनी ही उनकी लव लाइफ की रोमांटिक रही. क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले सचिन अपने से उम्र में 6 साल बड़ी अंजलि के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे. सचिन और अंजलि की पहली मुलाकात मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई थी, जब वह अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे से लौट रहे थे. सचिन को पहली नजर में ही अंजलि से प्यार हो गया था. सौभाग्य से, उन्हें एक कॉमन फ्रेंड ने अंजलि से मिलवाया. तब अंजलि क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं जानती थीं और वह मेडिसिन में प्रैक्टिस कर रही थीं.
धीरे-धीरे दोनों के बीच में बातचीत का सिलसिला बढ़ने लगा और करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1995 में इस जोड़े ने शादी कर ली. शादी के लगभग दो साल बाद, 12 अक्टूबर 1997 को कपल को एक बेटी हुई, जिनका नाम सारा तेंदुलकर है. फिर 24 सितंबर 1999 को सचिन और अंजलि दोबारा माता-पिता बने जब उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया. जिसका नाम कपल ने अर्जुन तेंदुलकर रखा.
सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ (Sachin Tendulkar’s Net Worth):
महज 16 साल की उम्र में क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सचिन तेंदुलकर रनों के साथ-साथ कमाई के मामलों में भी काफी आगे है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान जमकर पैसे कमाए. रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये है. क्रिकेट के संन्यास के बाद अब भी सचिन विज्ञापनों के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. सचिन की ब्रांड वेल्यू काफी ज्यादा है, इसलिए कई बड़ी कंपनियों ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया हुआ है.
सचिन के पास मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी जाती है. हालांकि, इस घर को साल 2007 में उन्होंने लगभग 40 करोड़ रुपये में खरीदा था. साथ ही उन्होंने मुंबई के बांद्रा के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में एक लग्जरी फ्लैट ले रखा है. मुंबई के अलावा सचिन के पास केरल में भी करोड़ों की कीमत का एक बंगला है.
सचिन तेंदुलकर ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Sachin Tendulkar’s Brand Endorsements List):
- Boost
- Jio Cinema
- Unacademy
- Castrol India
- BMW
- Luminous India
- Sunfeast
- MRF tires
- Aviva Insurance
- Pepsi
- Adidas
- Visa
- Luminous
- Sanyo
- BPL
- Philips
- Spinny
सचिन तेंदुलकर का कार कलेक्शन (Sachin Tendulkar’s Car Collection):
क्रिकेट के अलावा सचिन तेंदुलकर को कारों का बहुत शौक है. उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं. सचिन के कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं. जिनमें Ferrari 360 Modena, BMW i8, BMW 7 Series, 750Li M Sport, Nissan GT-R, Audi Q7, BMW M6 Gran Coupe और BMW M5 30 Jahre हैं.
कार | कीमत |
Ferrari 360 Modena | 1.1 करोड़ रुपये |
BMW i8 | 2.62 करोड़ रुपये |
BMW 7 Series | 1.78 करोड़ रुपये |
BMW 750Li M Sports | 1.97 करोड़ रुपये |
Nissan GT-R | 2.12 करोड़ रुपये |
Audi Q7 | 92.3 लाख रुपये |
BMW M6 Gran Coupe | 1.70 करोड़ रुपये |
BMW M5 30 Jahre | 1.80 करोड़ रुपये |
सचिन तेंदुलकर से जुड़े विवाद (Sachin Tendulkar’s Controversies):
24 साल के बेमिसाल अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का व्यवहार खेल के मैदान पर हमेशा ही शालीन रहा, लेकिन उनके साथ कुछ ऐसी घटनाएं हुई जिनके कारण उनका नाम अनावश्यक विवादों में घिर गया. आइए जानते हैं सचिन तेंदुलकर से जुड़े विवादों के बारे में.
- बॉल-टेम्परिंग के आरोप
सचिन तेंदुलकर के करियर में एक ऐसा पल आया था जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था. 2001 में, पोर्ट एलिजाबेथ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर पर बॉल-टेम्परिंग का आरोप लगाया गया था. मैच रेफरी माइक डेनिस ने सचिन को दंडित किया और उन्हें एक मैच के लिए प्रतिबंध कर दिया, जिसे बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कड़े विरोध के कारण रद्द कर दिया गया. गेंद के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद तेंदुलकर और मैच रेफरी माइक डेनिस के बीच झड़प हो गई.
विवाद तब और बढ़ गया जब डेनिस ने आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए सचिन और उनके चार साथियों (वीरेंद्र सहवाग, दीप दासगुप्ता, हरभजन सिंह और शिव सुंदर दास) पर जुर्माना लगाया. इससे व्यापक आक्रोश फैल गया और बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले टेस्ट मैच को रद्द करने की धमकी दी. अंततः मैच को मैत्रीपूर्ण खेल में बदल दिया गया.
- फेरारी कार पर टैक्स की छूट
FIAT ने सचिन तेंदुलकर को सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड 29वें टेस्ट शतक की बराबरी करने पर फेरारी कार गिफ्ट की थी. फेरारी-360 मोडेनो नाम की यह मॉडल जल्द ही राष्ट्रीय मुद्दा बन गया क्योंकि इस कार पर 120 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी थी. तत्कालिन वित्त मंत्री जसवन्त सिंह ने उन्हें इसपर रियायत भी दे दी. लेकिन कुछ लोगों ने एक जनहित याचिका (PIL) में इस मामले को दिल्ली उच्च न्यायालय में उठाया. 1.13 करोड़ रुपए की छूट पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सचिन, वित्त मंत्रालय और खेल मंत्रालय को नोटिस भेज दिया. बाद में फिएट इंडिया ने इस टैक्स को चुकाया.
- सचिन तेंदुलकर बनाम ग्रेग चैपल
सचिन करियर का सबसे विवादित पल उस समय आया जब टीम इंडिया के तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल और टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच विवाद सामने आया. चैपल ने सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग के अलावा तेंदुलकर पर आरोप लगाया कि वह टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं. चैपल के समय राहुल द्रविड़ भारत के कप्तान थे और बतौर कोच वह टीम में बैटिंग लाइनअप में तेंदुलकर को नीचे भेजना चाहते थे. तेंदुलकर इससे आहत हुए और उन्होंने कोच की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कोई भी कोच मेरे एटीट्यूट पर सवाल नहीं उठा सकता. इस बयान के आने के कुछ घंटे के अंदर चैपल ने इस्तीफा दे दिया.
- मंकीगेट विवाद
2008 में, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी और शानदार प्रदर्शन कर रही थी. लेकिन सिडनी में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स के बीच मैदान पर विवाद हो गया, जो उस समय मीडिया में खूब छाया रहा. हरभजन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने साइमंड्स पर नस्लीय टिप्पणी की और उन्हें बंदर कहा था. बात जब जांच तक पहुंची तो सचिन तेंदुलकर ने जांच समिति के सामने कहा कि हरभजन ने सायमंडस को कोई नस्लीय टिप्प्णी नहीं की थी. उनके इसी बयान के कारण ही हरभजन सिंह सजा से बच गए थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और तत्कालीन कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना था कि तेंदुलकर ने हरभजन सिंह के बारे में झूठ बोला था जिससे भारतीय ऑफ स्पिनर सजा से बच गया.
- मैच फिक्सिंग
क्रिकेट के इतिहास में वर्ष 2000 बेहद खराब रहा. इस साल मैच फिक्सिंग का जिन्न पहली बार सबके सामने आया. मैच फिक्सिंग विवाद सामने आने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा को क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया. तेंदुलकर इस दौरान टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बन चुके थे लेकिन इस पूरे मसले पर वह चुप रहे और कुछ भी नहीं कहा. उनकी इस चुप्पी पर हमेशा आलोचना होती रही है. तेंदुलकर की चुप्पी पर पाक के पूर्व क्रिकेटर रशीद लतीफ ने तब कहा था कि सचिन से भी पूछताछ होनी चाहिए. वह सबकुछ जानते हैं.
बाद में एक इंटरव्यू में तेंदुलकर ने कहा कि वह इन सब चीजों से हमेशा दूर रहे हैं और देश जानता है कि वह कितने पाक-साफ हैं. उन्होंने लतीफ के आरोपों से भी इनकार किया और कहा कि यह सही नहीं है. वह नहीं जानते कि किसी के बयान पर कैसी प्रतिक्रिया करें.
सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Sachin Tendulkar):
- सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को एक प्रसिद्ध मराठी उपन्यासकार रमेश तेंदुलकर के घर में हुआ. उनकी मां रजनी एक बीमा कंपनी में काम करती थी.
- सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को एक प्रसिद्ध मराठी उपन्यासकार रमेश तेंदुलकर के घर में हुआ. उनकी मां रजनी एक बीमा कंपनी में काम करती थी.
- सचिन का नाम उनके पिता ने प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था.
- शुरुआत में सचिन का रुझान लॉन टेनिस की तरफ था और उन्होंने जॉन मैकनेरो को अपना गुरु बना लिया था.
- सचिन के बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने उनकी क्रिकेट क्षमता को पहचाना और उन्हें दादर (मुंबई) के शिवाजी पार्क में रमाकांत आचरेकर के पास ले गए थे.
- सचिन से प्रभावित होकर आचरेकर ने उन्हें दादर के शारदाश्रम विद्या मंदिर हाई स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने की सलाह दी. सचिन दादर में अपनी मौसी के घर चले गए, क्योंकि वह स्कूल के नजदीक था.
- स्कूल से आने के बाद सचिन शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस करते थे और नेट अभ्यास के दौरान, उनके कोच आचरेकर स्टंप पर एक सिक्का रख दिया करते थे और गेंदबाज को बोलते थे की जो कोई गेंदबाज सचिन को आउट कर देगा वह सिक्का उसका होगा.
- शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल में सचिन और विनोद कांबली बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. उन्होंने स्कूल में विनोद कांबली के साथ मिलकर 664 रन बनाए थे, जिसमें से 329 रन अकेले सचिन के थे.
- सचिन को उनके जीवन का पहला बल्ला उनकी बहन सविता ने उन्हें उपहार स्वरूप दिया था.
- शुरुआत में सचिन एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, हालांकि, जब वह एम.आर.एफ पेस फाउंडेशन के पास गए तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने उन्हें सलाह दी कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करें.
- 16 वर्ष की उम्र में टेस्ट और वनडे में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे युवा क्रिकेटर है.
- सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले टेस्ट डेब्यू में 15 रन बनाए और अपने वनडे डेब्यू मैच में शून्य (डक) पर आउट हुए थे.
- सचिन तेंदुलकर लेफ्टी हैं, लेकिन दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं.
- 17 वर्ष की उम्र में वह पहली बार अपनी पत्नी अंजली से मुंबई हवाई अड्डे पर मिले और 5 साल डेट करने के बाद उन्होंने 1995 में अंजली से शादी कर ली.
- फॉर्मूला 1 लीजेंड माइकल शूमाकर ने उन्हें 2002 में एक “फेरारी 360 मोडेना” उपहार में दी थी.
- 2003 में उन्होंने “स्टम्पड” नामक एक बॉलीवुड फिल्म में अभिनय किया.
- सचिन गणेश चतुर्थी को वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण दिन मानते हैं.
- सचिन तेंदुलकर कोच्ची आईएसएल (Kerala Blasters FC) टीम “इंडियन सुपर लीग फुटबॉल लीग” के सह मालिक हैं.
- वह कोलाबा, मुंबई में “तेंदुलकर” नाम के एक रेस्तरां के मालिक हैं.
- सचिन भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित होने वाले सर्वप्रथम खिलाड़ी हैं. जिन्होंने सबसे कम उम्र में यह सम्मान प्राप्त किया.
- सचिन पहले भारतीय खिलाडी हैं जिनकी लंदन स्थित मैडम तुसाद में एक मोम की प्रतिमा स्थापित की गई है.
- सचिन हर साल 200 बच्चों के पालन पोषण के लिए ‘अपनालय’ नाम का एक NGO भी चलाते हैं.
- सचिन तेंदुलकर 2012-2018 तक संसद में राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर की पिछली 10 पारियां (Sachin Tendulkar’s last 10 Innings):
मैच | रन | प्रारूप | तारीख |
---|---|---|---|
भारत लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स | 0 | टी20 | 01 अक्टूबर 2022 |
भारत लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स | 10 | टी20 | 28 सितंबर 2022 |
भारत लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स | – | टी20 | 25 सितंबर 2022 |
भारत लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स | 40 | टी20 | 22 सितंबर 2022 |
भारत लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स | 19* | टी20 | 19 सितंबर 2022 |
भारत लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स | 16 | टी20 | 10 सितंबर 2022 |
भारत लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स | 30 | टी20 | 21 मार्च 2021 |
भारत लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स | 65 | टी20 | 17 मार्च 2021 |
भारत लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स | 60 | टी20 | 13 मार्च 2021 |
भारत लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स | 9 | टी20 | 09 मार्च 2021 |
हमें आशा है कि आपको सचिन तेंदुलकर की जीवनी (Sachin Tendulkar Biography In Hindi) पसंद आई होगी. अगर अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा करें.
FAQs:
Q. सचिन तेंदुलकर का नाम कब और कहां हुआ था?
A. सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के दादर में एक सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
Q. सचिन तेंदुलकर की उम्र कितनी है?
A. 50 साल (2023)
Q. सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास कब लिया था?
A. 16 नवंबर 2013
Q. सचिन तेंदुलकर की पत्नी कौन है?
A. सचिन तेंदुलकर की पत्नी का नाम अंजलि तेंदुलकर है.
Q. सचिन तेंदुलकर के कितने बच्चे हैं?
A. सचिन तेंदुलकर के दो बच्चे हैं- सारा और अर्जुन तेंदुलकर.
Q. सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति कितनी है?
A. सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां