Sachin Tendulkar : गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम आज विश्व में हर जगह है. हर कोई सचिन के खेल का दीवाना है. वहीं आज आपको सचिन के एक ऐसे कारनामे के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे जानने के बाद सचिन के प्रति आपका सम्मान और बढ़ जाएगा.
आप भी सचिन (Sachin Tendulkar) के इस कारनामे को देख कर कहेंगे वाह रोल मॉडल हो तो सचिन जैसा. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सामने कंपनियों ने खाली चेक रख दिया था लेकिन तब भी सचिन का गलत काम करने के लिए दिल नहीं पिघला.
AD’s के बदले मिले खाली चेक
हर कंपनियां ये चाहती है कि उसका प्रचार बड़े स्टार्स करे, कंपनी इन सेलिब्रिटी को खूब पैसे भी देती है. कई बार पैसों की लालच में सेलिब्रिटी कई ऐसे ऐड कर देते हैं जो शायद उन्हें करने नहीं चाहिए. फैंटेसी क्रिकेट से लेकर गुटके के प्रचार तक. इन ऐड्स के बदले सेलिब्रिटीज को तो खूब पैसे मिलते हैं लेकिन समाज में इसका गलत मैसेज जाता है. जिसके बाद उनको फॉलो करने वाले लोग इसे अच्छी चीज समझ लेते हैं और इस्तेमाल करते हैं.
Sachin Tendulkar ने किया इनकार
लेकिन सचिन ने इन सब से इतर अपनी एक अलग पहचान बनाई. सचिन ने अपने पिता के वादे को निभाते हुए आज तक एक बार भी पान मसाले का प्रचार नहीं किया. सचिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि कंपनियों ने उनके सामने कई बार खाली चेक भी लाकर रखा लेकिन तब भी सचिन ने ऐसे प्रचार करने से सीधा मना कर दिया था.
Sachin Tendulkar ने निभाया पिता से किया वादा
सचिन ने अपने पुराने दौर को याद करते हुए बताया कि साल 1990 तक उनके बल्ले पर कोई भी स्टिकर नहीं होते थे क्योंकि उनके पास कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं होता था. वहीं सचिन ने आगे बताया कि उनके पिता से उन्होंने ये वादा किया था कि वो कभी पान मसाले का प्रचार नहीं करेंगे.
दरअसल उनके पिता ने ही उन्हें ऐसा करने से मना किया था और सचिन इतना नाम कमाने के बाद भी अपने पिता से किए उस वादे को भूल नहीं पाए. सचिन की यहीं खूबी उन्हें सिर्फ महान खिलाड़ी नहीं बल्कि एक महान व्यक्ति भी बनती है. सचिन ने साबित किया कि वो सच में एक रोल मॉडल हैं.
ये भी पढ़ें: IPL के बीच Shreyas Iyer की घर वापसी, Punjab Kings के बाद अब Mumbai की टीम के लिए करेंगे कप्तानी