Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत को जिताने के लिए क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटे सचिन तेंदुलकर, वर्ल्ड कप 2011 जिताने वाले खिलाड़ियों की भी वापसी

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरु होने में अब महज 4 दिनों का ही समय शेष है। जिसके लिए भारतीय टीम आज दुबई के लिए रवाना होगी। टीम की रवानगी से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है।

भारत को एक बार फिर से चैंपियन बनाने के लिए भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक बार फिर से मैदान पर वापसी करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ वर्ल्ड कप 2011 विश्व कप की जीत में अहम भूमिका निभाने वाला खिलाड़ी भी मैदान पर खेलता हुआ नजर आने वाला है।

Sachin Tendulkar की हुई मैदान पर वापसी

IML 2025

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के साथ ही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला सीजन भी शुरुआत हो रहा है। इस टी20 लीग की शुरुआत 22 फरवरी से होगी और फाइनल 16 मार्च को खेला जाएगा। जिसकी कमान पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हाथ में सौंपी गई है।

बता दें इस लीग के लिए भारत क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके लिए भारत ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में कई भारत के पूर्व खिलाड़ी इसमें खेलते नजर आएंगे।

ये खिलाड़ी भी होंगे टीम का हिस्सा

बता दें यह लीग का पहला सीजन है। इस सीजन में इंडिया मास्टर्स की टीम में भारत के 15 सदस्यीय टीम में धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबती रायडू को जगह मिली है। इसके साथ ही युसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी जैसे पूर्व स्टार खिलाड़ी भी नजर आएंगे। बता दें इस इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका शामिल है।

IML 2025 के लिए इंडिया मास्टर्स का स्क्वाड

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबती रायडू, युसुफ पठान ,इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान-उपकप्तान का हुए फिक्स! इन 2 खिलाड़ियों के पास जिम्मेदारी

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!