Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सचिन तेंदुलकर बनाम विराट कोहली: बतौर बल्लेबाज दोनों के ODI आंकड़ों की तुलना? जानें कौन निकल रहा नंबर-1

Sachin Tendulkar vs. Virat Kohli: A comparison of their ODI statistics as batsmen? Find out who is emerging as number one.

Sachin Tendulkar vs Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। दोनों ने क्रिकेट पर राज किया है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम दोनों के वनडे आंकड़ों पर नजर डालेंगे और इसके बिनाह पर यह फाइनल किया जाएगा कि आखिर दोनों में से कौन सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज है।

सचिन तेंदुलकर के वनडे आंकड़े

सचिन तेंदुलकर के नाम 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में कुल 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने 44.83 की औसत और 86.23 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान सचिन ने 200 के बेस्ट स्कोर के साथ 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े हैं। सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2016 चौके और 195 छक्के जड़े हैं। इस दौरान सचिन ने 154 विकेट भी चटका रखे हैं।

मास्टर ब्लास्टर ने 45 वनडे वर्ल्ड कप मैचों की 44 पारियों में 2278 रन बनाए हैं, जोकि उन्होंने 56.95 की औसत और 88.98 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। सचिन ने इस दौरान 6 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं।

विराट कोहली के वनडे आंकड़े

मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने कुल 311 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 299 पारियों में उन्होंने 14797 रन बनाए हैं। उन्होंने 183 के बेस्ट स्कोर के साथ 54 शतक और 77 अर्धशतक जड़े हैं। किंग के बल्ले से 58.71 की औसत और 93.82 की स्ट्राइक रेट से रन आए हैं। इस दौरान विराट ने 1376 चौके और 168 छक्के भी जड़ रखे हैं। कोहली ने कुल 5 विकेट चटकाए हैं।

विराट के नाम 37 वनडे मैचों की 37 पारियों में कुल 1795 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने 59.83 की औसत और 88.20 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान विराट ने 117 के बेस्ट स्कोर के साथ 5 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: अंतिम 2 टी20 के लिए बदली गई न्यूजीलैंड की टीम, 2 खिलाड़ियों को किया बाहर, तो 4 की हुई वापसी

Sachin Tendulkar vs Virat Kohli ODI Stats

Sachin Tendulkar vs Virat Kohli ODI Stats
Sachin Tendulkar vs Virat Kohli ODI Stats

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों के ओवरऑल वनडे आंकड़े काफी शानदार हैं। लेकिन जब बात दोनों के हेड टू हेड आंकड़ों की करी जाए तो इसमें हम विराट कोहली को टॉप पर पाते हैं।

विराट सचिन से काफी बेहतरीन औसत से वनडे क्रिकेट में रन बना रहे हैं। इस दौरान सचिन से विराट का न सिर्फ औसत बल्कि स्ट्राइक रेट भी काफी बेहतरीन है। ओवरऑल इस फॉर्मेट में शतक के मामले में भी विराट कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ रखा है। ऐसे में हम वनडे का किंग विराट कोहली को कह सकते हैं।

आँकड़ा सचिन तेंदुलकर विराट कोहली
खेले गए मैच 463 311
पारी (Innings) 452 299
कुल रन 18426 14797
खेली गई गेंदे 21368 15771
सर्वाधिक स्कोर 200* 183
बल्लेबाज़ी औसत 44.83 58.71
नाबाद पारियाँ 41 47
स्ट्राइक रेट 86.23 93.82
शतक (100s) 49 54
अर्धशतक (50s) 96 77
चौके (4s) 2016 1376
छक्के (6s) 195 168

FAQs

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन सबसे बेहतरीन वनडे बल्लेबाज है?

विराट कोहली

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 4th T20 MATCH PREDICTION: इस टीम का जीतना पक्का, पहली इनिंग में 200 नहीं बनेगा इतने रन का स्कोर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!