टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जब अपने करियर के आखिरी पड़ाव में थे तो उस वक्त बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका दिया गया था। लेकिन इनमें से कई खिलाड़ियों ने तो अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया था तो वहीं कई खिलाड़ियों ने डेब्यू में ही सभी को निराश कर दिया था।
एक ऐसे ही युवा खिलाड़ी ने जब भारतीय क्रिकेट के लिए पदार्पण किया था तो उस वक्त यह कहा जा रहा था कि, अब भारतीय टीम को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कमीन महसूस नहीं होगी। लेकिन महज एक सीरीज के बाद ही यह खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हो गया था।
इस खिलाड़ी को माना जा रहा था Sachin Tendulkar का रिप्लेसमेंट
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा साल 2008 से ही ओडीआई क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिप्लेसमेंट के बारे में विचार किया जाने लगा था। उसी साल बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के लिए मनोज तिवारी को मौका दिया गया था। लेकिन इस मैच में ये अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए थे। इसके बाद भी इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा लगातार भारतीय टीम में मौका दिया गया था। मगर ये कुछ मैचों के बाद भारतीय टीम से बाहर हो गए थे।
खेली थी शानदार शतकीय पारी
किसी जमाने में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिप्लेसमेंट मानें जाने वाले खिलाड़ी मनोज तिवारी ने ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए एक मर्तबा शानदार शतकीय पारी खेली है। साल 2011 में चेन्नई के मैदान में खेलते हुए इन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 126 गेदों का सामना करते हुए 82.53 की स्ट्राइक रेट से 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 10 चौके और एक छक्के लगाए थे।
इस प्रकार का रहा करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 12 ओडीआई मैचों की 12 पारियों में 26.09 की औसत और 71.21 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।
इसे भी पढ़ें – मात्र 16 साल की उम्र में चमकने जा रही राहुल द्रविड़ के बेटे की किस्मत, भारत के पड़ोसी मुल्क के खिलाफ सीरीज में कर सकते डेब्यू