सालों बाद सचिन का सपना पूरा, बांग्लादेश टी20 सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर को मौका! इस ऑलराउंडर को करेंगे रिप्लेस 1

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है और इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. इसी कड़ी में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को भी मौका दिया जा सकता है.

दरअसल, टीम इंडिया का कार्यक्रम इस साल काफी व्यस्त रहने वाला है और इसी वजह से सीनियर प्लेयर्स को आराम देकर युअवों को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नए प्लेयर्स को आजमा सकता है.

Advertisment
Advertisment

Sachin Tendulkar का पूरा होगा सपना

सालों बाद सचिन का सपना पूरा, बांग्लादेश टी20 सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर को मौका! इस ऑलराउंडर को करेंगे रिप्लेस 2

अगर सचिन की बात करें तो उन्होंने क्रिकेट जगत में अपना खूब नाम बनाया और उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाने लगा. हालाँकि, अभी तक अर्जुन उस तरह से कुछ भी नहीं कर सके हैं और उन्हें टीम इंडिया की तरफ से अभी तक कोई भी मैच नहीं खेलने का मौका मिला है.

ऐसे में सचिन का सपना अब पूरा हो सकता है और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका दिया जा सकता है. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendilkar) को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया जा सकता है और उन्हें टीम की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है. अर्जुन ने आईपीएल में अपना डेब्यू कर लिया है लेकिन भारत की तरफ से अभी तक नहीं खेल सके हैं.

इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका

दरअसल, बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ BCCI नए प्लेयर्स को मौका दे सकती है और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया जा सकता है और उनके स्थान पर अर्जुन तेंदुलकर को टीम में शामिल किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

अगर अर्जुन के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 21 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 की इकोनॉमी के साथ रन खर्च करते हुए 26 विकेट अपने नाम किये हैं. इस दौरान 10 रन देकर 4 विकेट हासिल करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इसके अलावा 9 परियों में उन्होंने 98 रन बनाये हैं.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्जुन तेंदुलकर, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय मजबूत टीम इंडिया! वरुण चक्रवर्ती समेत 6 खिलाड़ियों की सालों बाद वापसी