Sad news received during Kanpur Test, 18 year old player died during the match

कानपुर टेस्ट: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर खेल रही थी।

इसके बाद बारिश के चलते पहले दिन का खेल जल्द ही समाप्त हो गया। जबकि कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश के चलते अभी शुरू नहीं हो पाया है। वहीं, कानपुर टेस्ट के बीच ही खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। क्योंकि, एक 18 वर्षीय खिलाड़ी का मैच के दौरान ही मौत हो गई है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी का हुआ निधन

कानपुर टेस्ट के बीच मिली दुखद खबर, 18 वर्षीय खिलाड़ी की मैच के दौरान हुई मौत 1

अभी भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में बारिश मुख्य केंद्र बनी हुई है। क्योंकि, अब कानपुर टेस्ट बारिश के चलते रद्द भी किया जा सकता है। लेकिन इस बीच साइक्‍ल‍िंंग वर्ल्ड चैंपियनशिप से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, साइक्‍ल‍िंंग विश्व चैंपियनशिप में खेल रही 18 वर्षीय म्यूरियल फ्यूरर का मैच के दौरान चोट लगने से मौत हो गई है।

जिसके चलते खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। म्यूरियल फ्यूरर महज 18 साल की थी और साइक्‍ल‍िंंग के दौरान वह जमीन पर गिर गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन गंभीर चोट लगने के चलते म्यूरियल की जान नहीं बच पाई और उन्होंने अस्पताल में ही अपनी आखिरी सांस ली।

साइक्‍ल‍िंंग संघ ने जताया शोक

बता दें कि, 18 वर्षीय स्टार खिलाड़ी म्यूरियल फ्यूरर की मौत से पूरा खेल जगत शॉक में है। जबकि प्रो साइकिलिंग वीमेन संघ ने म्यूरियल फ्यूरर की मौत पर शोक जताया है और सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए लिखा कि, “गुरुवार को जूनियर वर्ल्ड्स रोड रेस में लगी चोटों के कारण म्यूरियल फेरर का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उसे शिद्दत के साथ याद किया जाएगा। इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएँ परिवार के साथ हैं।”

Advertisment
Advertisment

भारत सीरीज में चल रहा आगे

जबकि अब बात करें अगर भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की तो पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। चेन्नई के मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में इंडिया ने 280 रनों से बड़ी जीत हासिल की। जिसके चलते टीम अभी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है अगर कानपुर टेस्ट बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो भारत इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी।

Also Read: कानपुर टेस्ट के बीच लगा टीम को 440 वोल्ट का बड़ा झटका, कोहली का चहेता ऑलराउंडर खिलाड़ी 4 महीने के लिए हुआ बाहर