Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

“अफसोस पहले मैच में ही….,” पहला मैच हारने के अंदर से टूटे एडेन मार्करम, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सुनाया अपना दुःख

"Sadly, in the first match itself...." Aiden Markram, heartbroken after losing his first match, expressed his grief in the post-match presentation.

Aiden Markram: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (IND vs SA T20 SERIES) का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम हार चुकी है। पहले मैच में इस टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को काफी शर्मनाक हार मिली है, जिस वजह से इसके कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) काफी ज्यादा दुखी हैं और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने काफी कुछ कहा है।

हार की वजह से दुखी हैं Aiden Markram

Aiden Markram is sad due to the defeat
Aiden Markram is sad due to the defeat

इंडिया के खिलाफ पहला टी20 मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि कुछ अच्छे संकेत थे। गेंद मैदान पर थी। जिस तरह से हमने शुरुआत की, वो अच्छा था। हमने अच्छी शुरुआत पर ज़ोर दिया था, और हमने वो किया भी, इसलिए हमें इस पर गर्व है।

बल्लेबाज़ी के लिहाज़ से, दुर्भाग्य से इस फ़ॉर्मेट में ऐसा हो सकता है। यह अफ़सोस की बात है कि पहले मैच में ऐसा हुआ, लेकिन आपको इसे एक सीमा रेखा खींचनी होगी। यह एक तेज़ बदलाव है और हम कुछ दिनों में इसे फिर से आज़माएँगे।”

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में फ्लॉप हुए ये 3 खिलाड़ी तो गंभीर नहीं देंगे टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका, करियर पर लगेगा पूर्ण विराम

सिर्फ 74 रनों पर ऑल आउट हुई टीम

बाराबाती स्टेडियम, कटक में भारत के 176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम शुरुआत से ही मुश्किलों में दिखाई दी और यह टीम महज 12.3 ओवर्स में 74 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान इस टीम के टॉप रन स्कोरर डेवाल्ड ब्रेविस रहे, जिन्होंने 22 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एडेन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स दूसरे टॉप रन गेटर रहे। दोनों ने 14-14 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच सका।

भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से इस दौरान सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। इंडियन टीम की ओर से अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। जबकि हार्दिक और दुबे ने एक-एक सफलता अर्जित की।

इंडिया ने बनाए थे 175 रन

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (Ind vs SA) के पहले टी20 मैच में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत में काफी मुश्किलों में नजर आई। मगर मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजों ने थोड़ी सूझबूझ दिखाई और इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाने में कामयाबी हासिल की।

इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। उनके अलावा तिलक वर्मा (26 रन) सेकंड लीडिंग रन स्कोरर रहे। अफ्रीकी टीम के लिए इस बीच लुंगी एंगीडी ने सबसे ज्यादा तीन वहीं लुथो सिपामला ने दो विकेट हासिल किए।

FAQs

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच किसने जीता?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीता।

यह भी पढ़ें:  Ind vs SA 1st T20I Stats: साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर इंडिया ने रचा इतिहास, बुमराह-तिलक-हार्दिक भी नहीं रहे पीछे, मैच में बने कुल 19 रिकॉर्ड

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!