Aiden Markram: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (IND vs SA T20 SERIES) का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम हार चुकी है। पहले मैच में इस टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को काफी शर्मनाक हार मिली है, जिस वजह से इसके कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) काफी ज्यादा दुखी हैं और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने काफी कुछ कहा है।
हार की वजह से दुखी हैं Aiden Markram

इंडिया के खिलाफ पहला टी20 मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि कुछ अच्छे संकेत थे। गेंद मैदान पर थी। जिस तरह से हमने शुरुआत की, वो अच्छा था। हमने अच्छी शुरुआत पर ज़ोर दिया था, और हमने वो किया भी, इसलिए हमें इस पर गर्व है।
बल्लेबाज़ी के लिहाज़ से, दुर्भाग्य से इस फ़ॉर्मेट में ऐसा हो सकता है। यह अफ़सोस की बात है कि पहले मैच में ऐसा हुआ, लेकिन आपको इसे एक सीमा रेखा खींचनी होगी। यह एक तेज़ बदलाव है और हम कुछ दिनों में इसे फिर से आज़माएँगे।”
सिर्फ 74 रनों पर ऑल आउट हुई टीम
बाराबाती स्टेडियम, कटक में भारत के 176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम शुरुआत से ही मुश्किलों में दिखाई दी और यह टीम महज 12.3 ओवर्स में 74 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान इस टीम के टॉप रन स्कोरर डेवाल्ड ब्रेविस रहे, जिन्होंने 22 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एडेन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स दूसरे टॉप रन गेटर रहे। दोनों ने 14-14 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच सका।
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से इस दौरान सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। इंडियन टीम की ओर से अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। जबकि हार्दिक और दुबे ने एक-एक सफलता अर्जित की।
5⃣9⃣* with the bat 😎
1⃣/1⃣6⃣ with the ball 🙌For his impactful all-round show, Hardik Pandya is the Player of the Match 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh #TeamIndia | #INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4h9qRD2T3L
— BCCI (@BCCI) December 9, 2025
इंडिया ने बनाए थे 175 रन
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (Ind vs SA) के पहले टी20 मैच में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत में काफी मुश्किलों में नजर आई। मगर मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजों ने थोड़ी सूझबूझ दिखाई और इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाने में कामयाबी हासिल की।
इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। उनके अलावा तिलक वर्मा (26 रन) सेकंड लीडिंग रन स्कोरर रहे। अफ्रीकी टीम के लिए इस बीच लुंगी एंगीडी ने सबसे ज्यादा तीन वहीं लुथो सिपामला ने दो विकेट हासिल किए।