Sai Sudharsan : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की बात चल रही है. इस दौरे पर जिस खिलाड़ी के शामिल होने की चर्चा सबसे ज्यादा तेज है वो हैं साई सुदर्शन, साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) के नाम की चर्चा हर तरह है. ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. इंग्लैंड दौरे पर उनको शामिल किए जाने की बात चल रही है.
साई सुदर्शन के टीम में शामिल होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि साई सुदर्शन के टीम में शामिल होते के साथ ही तीन खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि इन चार खिलाड़ियों को अब अगले 4 साल तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिलने वाला है.
ये हैं वो चार खिलाड़ी
अभिमन्यु ईश्वरान
इस सूची में पहला नाम आता है अभिमन्यु ईश्वरान का. अभिमन्यु ने टीम इंडिया के लिए अबतक डेब्यू नहीं किया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वो टीम के साथ जरूर थे लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. अभिमन्यु ने घरेलू क्रिकेट में शानदार मुकाबले खेले हैं.
अभिमन्यु ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 101 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं. उन्होंने 53.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. अभिमन्यु के नाम 27 शतक और 29 अर्धशतक है.
ऋतुराज गायकवाड़
इस सूची में अगला नाम आता है ऋतुराज गायकवाड़ का. ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अबतक टीम इंडिया के टेस्ट टीम में डेब्यू नहीं किया है. ऐसा माना जा रहा था कि वो जल्द ही टीम इंडिया के टेस्ट टीम में डेब्यू कर सकते हैं लेकिन साई सुदर्शन का नंबर अब पहले नजर आ रहा है. ऋतुराज को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया है.
अगर ऋतुराज गायकवाड़ के आंकड़ों को देखें तो ऋतुराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 38 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 65 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 41.77 की औसत से बल्लेबाजी की है. उन्होंने 2633 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 शतक और 14 अर्धशतक मौजूद है.
ये भी पढ़ें: साई सुदर्शन-जायसवाल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर अय्यर-सूर्या-केएल, कुछ ऐसी बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
तन्मय अग्रवाल
इस सूची में अगला नाम आता है हैदराबाद के लिए क्रिकेट खेलने वाले तन्मय अग्रवाल का. तन्मय का भी आंकड़ा फर्स्ट क्लास में शानदार है. ऐसा माना जा रहा था कि वो भी जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं लेकिन अब ऐसा मुश्किल नजर आ रहा है.
अगर तन्मय के आंकड़ों को देखें तो तन्मय ने अबतक कुल 66 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 117 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 46.33 की औसत से 5004 रन बनाए हैं. उनके नाम 17 शतक और 13 अर्धशतक मौजूद है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर की पत्नी और बच्चों के सामने हुई गोलीबारी, दिग्गज खिलाड़ी की दर्दनाक हत्या से सनसनी