Team India: भारत में हमेशा से ही क्रिकेट को लेकर क्रेज देखा गया है। भारत का हर बच्चे का पहला सपना क्रिकेटर बनना ही होता है।उसके बाद वह किसी अन्य सपने की ओर रूख करता है। लेकिन कई बार यह सपना केवल सपना नहीं रहता है, ये पूरे भी होते हैं और खिलाड़ी इस क्रिकेट के मैदान पर जीते हैं। वह न केवल अपने सपने को जीते हैं बल्कि ऐसे कारनामें कर जाते हैं जिसे भूला पाना फैंस के लिए मुमकिन नहीं होता है।
दरअसल हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जिसकी तुलना भारतीय टीम (Team India) में हार्दिक पांड्या से की जा रही थी। क्योंकि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 341 रन ठोक डाले थे। तो आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे मे-
बिहार के खिलाड़ी ने रचा इतिहास
क्रिकेट को लेकर हमेशा से एक मानसिक देखी गई है कि क्रिकेट में ज्यादातर महाराष्ट्र और बड़े राज्य या शहर के खिलाड़ी ही आते हैं। लेकिन इस मानसिकता को महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ते विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। उन्होंने यह साबित किया कि खेलने वाले के अंदर लगन और प्रतिभा होनी चाहिए फिर चाहे वह किसी भी राज्य का हो। तो उन्हीं के पद चिन्हों पर ही चल बिहार से एक और खिलाड़ी आया जिसने अपने डेब्यू मैच में ही इतिहास रच दिया।
दरअलल यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह बिहार के प्रथम श्रेणी खिलाड़ी साकिबुल गनी (Sakibul Gani) हैं। जिसे भारतीय टीम (Team India) में तो डेब्यू का मौका तो नहीं मिल पाया लेकिन घरेलू क्रिकेट में ही उसने अपने डेब्यू मैच में सबको अपनी बल्लेबाजी का मुरीद बना लिया था। उन्होंने मिजोरम के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 341 रनों की पारी खेल डाली थी।
साकिबुल गनी रचा इतिहास
साकिबुल गनी ने यह मैच साल 2022 में खेला था। जिसमें उन्होंने मिजोरम के खिलाफ यह कारनामा किया था। इस पारी को खेलने के बाद उन्होंने एक धांरू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। दरअसल बिहार बनाम मिजोरम मैच उनके फर्स्ट क्लास करियर का डेब्यू मैच था, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ा। साकिबुल प्रथम क्लास श्रेणी में अपने पहले ही मैच में तिहरा शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। इस पारी के दौरान साकिबुल के बल्ले से 56 चौके और 2 छक्के आए थे।
यह भी पढ़ें: Iyer-Jaiswal-Siraj नहीं इस खिलाड़ी का Asia Cup में चयन ना होने से भड़के Akash Chopra, बोले सबसे बड़ा अन्याय हुआ….
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
एक नजर मैच पर डाला जाए तो साल 2022 में बिहार और मिजोरम के बीच फर्स्ट क्लास मैच खेला गया था। जिसमें बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी बिहार की टीम ने पहली ही पारी में दमखम दिखाते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 686 रन बना डाले। उसके बाद जवाब में उतरी मिजोरम ने 122.3 ओवर में 328 रन बनाए। टीम ने फॉलो ऑन जारी रखा और दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी के लिए उतरी। मिजोरम ने 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बनाए। हालांकि बाद में मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
अह अगर साकिबुल के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 26 साल के साकिबुल ने 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 47.73 की औसत से 1814 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 33 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें 29.89 की औसत से 867 रन बनाए, तो 31 टी20 मैच में 34.08 की औसत से 852 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 की प्लेइंग-XI में नहीं बन रही इन 3 स्टार भारतीयों की जगह, एक तो अकेले दम पर पलट देता है मैच