Posted inक्रिकेट न्यूज़

साक्षी धोनी ने खुद बताया, धोनी का अंतिम मैच, अब कभी CSK के लिए नहीं खेलेंगे माहीं

Sakshi Dhoni herself told that this is Dhoni's last match, now Mahi will never play for CSK

Dhoni: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा गर्मा गई है। दरअसल आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले के दौरान धोनी के माता पिता और घरवाले मैच देखने आए हुए थे जिसके बाद ये खबरें और तेज हो गई कि धोनी इस मैच के बाद संन्यास ले सकते है। इ

स बात को एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के एक वीडियो ने और हवा दे दी है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा और धोनी के संन्यास पर इतनी बात क्यों हो रही है।

Sakshi Dhoni के वीडियो ने दिया रिटायरमेंट की खबरों को बल

साक्षी धोनी ने खुद बताया, धोनी का अंतिम मैच, अब कभी CSK के लिए नहीं खेलेंगे माहीं 1

दरअसल दिल्ली और चेन्नई के मैच के दौरान दिल्ली के पारी के अंतिम ओवरों में जब कैमरा साक्षी धोनी के ऊपर गया था तो वो अपनी बेटी जीवा धोनी से कुछ कह रही थी और उसके बाद कयासों का बाजार गर्मा गया।

दरअसल उसके बाद लोग उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे और कुछ लोगों ने ये साक्षी के बोलने के अंदाज को लेकर आदेश लगाया कि वो अपनी बेटी से कह रही है कि ये उनका आखिरी मैच है। जिसके बाद संन्यास की खबरों को और बाल मिल गया।

धोनी के माता पिता भी थे मैदान पर मौजूद


गौरतलब हो, कि इसके पहले एमएस धोनी के माता पता कभी स्टेडियम में मैच देखने के लिए नहीं आए है और पहली बार उनका ग्राउंड पर मैच देखना कुछ तो गड़बड़ है जिसके बाद मैच शुरू होते ही सब धोनी के रिटायरमेंट की चर्चा में लग गए थे।

हालांकि अभी तक उन्होंने संन्यास नहीं किया है और न ही उसको लेकर टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड और टीम मैनेजमेंट की तरफ से कोई बयान आया है। धोनी की फिटनेस को देखते हुए उनका इस सीजन के बाद खेलना मुश्किल दुख रहा है। गौरतलब इस बात का भी ऐलान नहीं हुआ है कि ये उनका आखिरी सीजन है या फिर उसके बाद भी वो खेलते रहेंगे।

चेन्नई को मिली लगातार तीसरी हार

चेन्नई की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हे राहुल के अर्धशतक के चलते 183 रन बनाने में सफल हुई थी। चेन्नई की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने तीन सफल बल्लेबाजों को पावरप्ले के ही खो दिया और बची खुशी कसर भी जल्द ही दिल्ली के स्पिनर्स ने पूरी कर दी। धोनी और शंकर अंत तक बल्लेबाजी करते रहे लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके थे।

Also Read: मुंबई इंडियंस फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RCB के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, पूरी तरह हुए फिट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!