चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसके लिए पाकिस्तान को छोड़कर अन्य सभी देशों ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसी वजह से लगभग हर एक मुकाबला हर एक टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है।
खिलाड़ियों के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) कोचों के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होने वाली है और इसी वजह से सभी टीमों के कोच इसके लिए अलग प्लानिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन सभी कोचों को इनके क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अच्छी सैलरी दी जाती है और आज हम आपको इसी सैलरी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Champions Trophy में हिस्सा लेने जा रही टीमों के कोचों की सैलरी
भारत
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का कोच नियुक्त कर दिया गया है। बीसीसीआई ने इन्हें 12 करोड़ रुपए सालाना सैलरी देने का ऑफर किया है। मौजूदा समय में ये सबसे अधिक कमाई करने वाले कोच हैं।
पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है। मीडिया पर मौजदू जानकारी के अनुसार, इन्हें हर साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा करीब 4 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों का भुगतान किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा अच्छी सैलरी दी जा रही है। मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि, इन्हें साल भर के लिए सालाना साढ़े छः करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है।
इंग्लैंड
इंग्लिश टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम को करीब 4.65 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है। पहले इन्हें सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम का कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन हाल ही में इन्हें तीनों ही प्रारूपों के लिए कोच नियुक्त कर दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा मार्क बाउचर को सालाना करीब 1.05 करोड़ की सैलरी दी जाती है।
बांग्लादेश
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम के कोच रसेल डोमिंगो को सैलरी के तौर पर सालाना 1.29 करोड़ की सैलरी दी जाती है।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम के कोच गैरी स्टड को सालाना सैलरी के तौर पर 1.74 करोड़ रुपए दिया जाता है।
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट को करीब 2 करोड़ रुपए का सालाना भुगतान सैलरी के तौर पर किया जाता है। इनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से इनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – श्रीलंका के खिलाफ घर पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल! करुण नायर-वरुण चक्रवर्ती को मौका