Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सलमान आगा vs सूर्यकुमार यादव: दोनों के बल्लेबाजी T20I आंकड़ों की तुलना, एक निकला राजा भोज तो दूसरा गंगू तेली

सलमान आगा vs सूर्यकुमार यादव: दोनों के बल्लेबाजी T20I आंकड़ों की तुलना, एक निकला राजा भोज तो दूसरा गंगू तेली

Salman Agha vs Suryakumar Yadav In T20I: भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता जगजाहिर है। इन दोनों टीमों के बीच पहले राइवलरी इतनी अहम नहीं हुआ करती थी लेकिन जब से बॉर्डर में हालात खराब हुए, उसका असर क्रिकेट में भी देखने को मिला। इनके बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हो चुकी हैं और अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही मुकाबला होता है।

इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होनी है। पाकिस्तान की कमान सलमान आगा के पास है, जबकि टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। ऐसे में इन दोनों की तुलना भी काफी हो रही है। तो चलिए पहले इनके T20I में बल्लेबाजी आंकड़े जान लेते हैं और फिर देखते हैं कि कौन बेहतर साबित होता है।

सलमान आगा के T20I में बल्लेबाजी आंकड़े

सलमान आगा vs सूर्यकुमार यादव: दोनों के बल्लेबाजी T20I आंकड़ों की तुलना, एक निकला राजा भोज तो दूसरा गंगू तेली

32 वर्षीय सलमान आगा ने पाकिस्तान के लिए T20I में साल 2024 में डेब्यू किया था और महज एक साल में ही वो टीम के कप्तान भी बन गए। पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे दिग्गजों को दरकिनार करते हुए सलमान पर भरोसा दिखाया और उनकी अगुवाई में टीम टी20 वर्ल्ड कप में भी नजर आएगी।

सलमान आगा के T20I में बल्लेबाजी आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने उतना प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन फिर भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक इस खिलाड़ी ने 43 टी20आई खेले हैं, जिसमें 40 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 24.21 की औसत से 775 रन बनाए हैं। सलमान का स्ट्राइक रेट 118.32 का ही है। उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं। अगर बाउंड्री लगाने की बात की जाए तो उन्होंने 63 चौके और 26 छक्के जड़े हैं।

सूर्यकुमार यादव के T20I में बल्लेबाजी आंकड़े

35 वर्षीय सूर्यकुमार यादव को काफी देर से डेब्यू का मौका मिला लेकिन फिर उन्होंने T20I को अपना बेस्ट फॉर्मेट बना लिया। सूर्यकुमार ने अपने दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बनने का कारनामा भी किया था। वहीं, जब सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने टी20आई से संन्यास लिया तो हेड कोच गौतम गंभीर ने सूर्या को कप्तान के रूप में चुना और उनका यह फैसला काफी हद तक सही भी रहा। अब सूर्यकुमार की बड़ी चुनौती टी20 वर्ल्ड कप है और उससे पहले उन्होंने फॉर्म में वापसी भी कर ली है।

अगर सूर्यकुमार के T20I में बल्लेबाजी आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने 103 मैचों की 97 पारियों में 36.62 की औसत से 2967 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.74 का रहा है। सूर्यकुमार के बल्ले से 4 शतक और 23 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं, उन्होंने अभी तक 272 चौके और 163 छक्के भी जड़े हैं।

सूर्यकुमार के आगे T20I में बल्लेबाजी प्रदर्शन के मामले में सलमान आगा का हाल खराब

सलमान आगा और सूर्यकुमार यादव के T20I में बल्लेबाजी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो साबित होता है कि दोनों का कोई मुकाबला ही नहीं है। सूर्या का हाल राजा भोज वाला है तो सलमान का गंगू तेली वाला। सूर्यकुमार यादव की तुलना में सलमान हर मामले में पीछे नजर आते हैं। रन, औसत, स्ट्राइक रेट, बाउंड्री, शतक और अर्धशतक, इन सभी में भारत के टी20 कप्तान का जलवा है। ऐसे में यह पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि सूर्यकुमार पाकिस्तानी कप्तान से बेस्ट हैं।

FAQs

सलमान आगा और सूर्यकुमार यादव के बीच T20I में बल्लेबाजी आंकड़ों में कौन आगे है?
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा की तुलना में कितने शतक ज्यादा लगाए हैं?
4

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में रच दिया इतिहास, तूफानी गेंदबाजी से मचाया कहर, पिता सचिन को किया गौरवान्वित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!