Mitchell Starc: आईपीएल 2025 में 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6 विकटों विकटों से जीत दर्ज की। लेकिन इस दौरान आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान जो हुआ, उसे देख सभी लोग हैरान रह गए और हैरान हो भी क्यों ना।
आखिर दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को आरसीबी के ओपनर फिल साल्ट ने एक ओवर में 30 रन जड़ दिए। तो आइए इस पूरे मैच और इस ओवर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Mitchell Starc ने एक ओवर में दिए 30 रन
बता दें कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपने पहले ओवर में फिल साल्ट को पांच गेंद में सिर्फ एक रन दिया और अपना दबदबा बनाए रखा। लेकिन फिर साल्ट ने उनके अगले ओवर में यानी तीसरे ओवर में उन्हें अपने रडार में लिया और उस ओवर में कुल 30 रन आए।
साल्ट ने ओवर की पहली ही गेंद पर एक बेहतरीन छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने लगातार तीन चौके जड़े। ओवर की चौथी गेंद नो बॉल रही और फ्री हिट पर साल्ट ने एक और छक्का जड़ दिया। इसके बाद पांचवे गेंद में एक लेग बाय का रन मिला और उन्होंने स्ट्राइक को रोटेट कर दिया। लास्ट गेंद पर भी लेग बाय के 4 रन आए।
दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड
इस मैच में अपने इस ओवर में 30 रन देने के साथ ही उन्होंने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। मालूम हो कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के आईपीएल इतिहास का यह सबसे महंगा ओवर है। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2024 में 26 रन का एक ओवर दिया था।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो इस मैच में दिल्ली की टीम ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से आरसीबी की टीम को 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 163 रन ही बनाने दिया और दिल्ली के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 17.5 ओवर्स में ही 169-4 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच केएल राहुल रहे, जिन्होंने नाबाद 93 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: कप्तानी मिलते ही पाटीदार बने घमंडी, लाइव मैच में विराट कोहली को दिखाया नीचा