Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज अगले साल मार्च-अप्रैल में हो सकता है। लेकिन इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24-25 तारीख को होने जा रहा है।
लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एक स्टार तेज गेंदबाज ने अपने देश के लिए आईपीएल 2025 से बाहर होने का फैसला कर लिया है। तो आइए उस गेंदबाज के बारे में जानते हैं, जो आईपीएल 2025 में खेलते दिखाई नहीं देने वाला है।
Mumbai Indians का यह गेंदबाज नहीं होगा आईपीएल का हिस्सा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का वह तेज गेंदबाज जो आईपीएल 2025 में खेलते दिखाई नहीं देने वाला है कोई और नहीं बल्कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) हैं। जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2023 के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं और खबरों की मानें तो आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के दौरान भी मुंबई उन पर बोली लगाने वाली थी। लेकिन अब वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
आईपीएल 2025 से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहती है कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 में खेलें, क्योंकि अक्सर वह इस दौरान इंजर्ड हो जाते हैं और इंजरी के चलते वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिए मुकाबले नहीं खेल पाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड चाहती है कि वह इंग्लैंड समर टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट रहें, जिस वजह से वह आईपीएल 2025 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
कुछ ऐसा है जोफ्रा आर्चर का आईपीएल रिकॉर्ड
इंग्लैंड के टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अब तक कुल 40 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 48 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 15 रन देखकर 3 विकेट रहा है। वह आईपीएल 2023 के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलते दिखाई दिए थे और इस दौरान पांच मैचों में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे।
जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2020/21 के दौरान राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे और वह उनके आईपीएल करियर का सबसे बेस्ट सीजन रहा था।