इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) लिमिटेड ओवर में टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। इन्होंने इंग्लैंड के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। इंग्लिश खिलाड़ी के बड़े भाई टॉम करन (Tom Curran) भी टीम का हिस्सा हैं और ये दोनों ही खिलाड़ी कई मर्तबा एक साथ प्लेइंग 11 का हिस्सा बन चुके हैं और साथ खेलते हुए इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है।
सैम करन (Sam Curran) और टॉम करन (Tom Curran) के अलावा एक और भाई है और ये भी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर है। लेकिन ये खिलाड़ी अब इंग्लिश टीम के साथ नहीं जुड़ा है और इसे अब दूसरे क्रिकेट बोर्ड के द्वारा राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनाया गया है।
Sam Curran का भाई हुआ इस देश में शामिल
इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) 3 भाई हैं और इनके सबसे बड़े भाई का नाम टॉम करन (Tom Curran) है और इनसे छोटे वाले भाई का नाम बेन करन (Ben Curran) है। बेन करन उम्र में सैम करन (Sam Curran) से 2 साल बड़े हैं और टॉम करन से एक साल छोटे हैं। बेन करन ने नॉर्थम्प्टनशायर के लिए काउंटी खेला है। लेकिन अब इन्हें जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के द्वारा राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बना लिया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू करेंगे Ben Curran
बेन करन (Ben Curran) ने कुछ महीने पहले ही जिम्बाब्वे क्रिकेट को जॉइन किया था और डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करने के बाद इन्हें अब राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। इन्हें चयनकर्ताओं के द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए चुना गया है। ऐसी संभावना है कि, अब बेन करन जल्द ही अंतररक्षत्री क्रिकेट में डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
🚨 ONE OF CURRAN BROTHER TO PLAY FOR ZIMBABWE. 🚨
– Sam & Tom Curran’s brother Ben Curran has been selected for Zimbabwe in the ODIs Vs Afghanistan. pic.twitter.com/ZfSBEVcNoK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 9, 2024
बेहद ही शानदार है डोमेस्टिक करियर
अगर बात करें बेन करन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 45 प्रथम श्रेणी मैचों की 75 पारियों में 2429 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में इन्होंने 36 मैचों की 34 पारियों में 999 रन बनाए हैं और टी20 में इनके नाम 30 मैचों की 28 पारियों में 575 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – क्या मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के बीच चल रहे हैं मतभेद? आखिर फिट होने के बावजूद हिटमैन क्यों नहीं दे रहे हैं मौका