Sam Curran Hat-trick: T20 World Cup 2026 से पहले इंग्लैंड (England) की टीम श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दोनों के बीच पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई, वहीं अब इतने ही मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। पल्लेकेले में खेली जा रही इस सीरीज का पहला मैच 30 जनवरी को खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने DLS की मदद से 11 रनों से जीत दर्ज की लेकिन चर्चा का विषय सैम करन रहे।
इंग्लैंड (England) के ऑलराउंडर सैम करन ने कहर बरपाने का काम किया और अपना नाम उन धाकड़ गेंदबाजों की लिस्ट में दर्ज करा लिया, जो टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ले चुके हैं। वहीं, इंग्लैंड के लिए ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए।
सैम करन ने हैट्रिक के दौरान इन बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

इंग्लैंड (England) ने कुछ समय के लिए सैम करन को दरकिनार कर दिया था लेकिन इस खिलाड़ी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी की और अब अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को लगातार सही भी साबित कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में करन अपने पहले दो ओवर में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 35 रन लुटा दिए। हालांकि, इसके बाद अपने स्पेल के तीसरे ओवर में करन ने कहर बरपाने के काम किया और श्रीलंका की कमर तोड़ दी।
श्रीलंका की पारी का 16वां ओवर करने आए सैम करन ने ओवर की चौथी गेंद पर सबसे पहले विपक्षी कप्तान दासुन शनाका को हैरी ब्रूक के हाथों कैच करवाया। शनाका बड़े शॉट के प्रयास में आउट हुए। इसके बाद, अगली गेंद पर महीश तीक्षणा ने छक्का लगाने का प्रयास किया लेकिन वो लॉन्ग-ऑन के फील्डर को एक आसान सा कैच दे बैठे। इसके बाद, ओवर की अंतिम बॉल पर करन ने पथिराना को क्लीन बोल्ड कर दिया और अपनी हैट्रिक पूरी की।
श्रीलंका को इंग्लैंड (England) ने सस्ते में समेटा
बारिश से बाधित पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का मौका दिया। हालांकि, टॉप ऑर्डर में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया लेकिन कई बल्लेबाजों के योगदान की मदद से श्रीलंका ने 16वें ओवर के दौरान 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए थे लेकिन इसी ओवर में सैम करन ने हैट्रिक ले ली और श्रीलंका की हालत खराब कर दी।
इस तरह श्रीलंका अपनी पारी के पूरे 17 ओवर भी नहीं खेल पाया और टीम 133 रन बनाकर ढेर हो गई। पारी में कुसल मेंडिस ने 20 गेंदों में सबसे ज्यादा 37 रनों का योगदान दिया। वहीं, दासुन शनाका के बल्ले से 20 रन आए। इंग्लैंड (England) की तरफ से सैम करन और आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके।
इंग्लैंड (England) ने DLS की मदद से हासिल की जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने फिल साल्ट की 46 रनों की पारी की मदद से 15 ओवर में 125/4 का स्कोर बना लिया था लेकिन तभी बारिश ने दस्तक दे दी और मैच रुक गया। खेल आगे शुरू होने की संभावना नहीं दिखी और इसी वजह से DLS का इस्तेमाल किया गया और उसके अनुसार इंग्लैंड पार स्कोर से आगे था। इसी वजह से उसे 11 रन से विजयी घोषित कर दिया गया।
इंग्लैंड की तरफ से फिल साल्ट के अलावा टॉम बैंटन ने छोटी मगर तेज पारी खेली और उन्होंने 15 गेंदों में 29 रन बनाए, जबकि कप्तान हैरी ब्रूक ने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से ईशान मलिंगा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
FAQs
सैम करन ने श्रीलंका की पारी के कौन से ओवर में हैट्रिक ली?
इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहले टी20 में DLS की मदद से कितने रनों से हराया?
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के ये हैं 5 सबसे उम्रदाज खिलाड़ी, नंबर-1 की उम्र 43 साल से भी ज्यादा