Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,4,4,4,4…’, 19 साल के बच्चे ने भारत की हालत की पतली, घर में घुसकर Iyer की India A को धोया, महज इतनी गेंदों में जड़ा शतक

6,6,6,4,4,4,4...', 19 साल के बच्चे ने भारत की हालत की पतली, घर में घुसकर Iyer की India A को धोया, महज इतनी गेंदों में जड़ा शतक

India A vs Australia A: एशिया कप 2025 में एक्शन जारी है और ज्यादातर भारतीय फैंस का ध्यान भी इसी टूर्नामेंट पर है, क्योंकि टीम इंडिया भी इसमें हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम ने अपने पहले दो मैच में यूएई और पाकिस्तान को हराकर सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है। अब उसका आखिरी ग्रुप मैच ओमान से 19 सितंबर को है। इस बीच इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनाधिकारिक मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज भी हो गया है, जिसमें कई जबरदस्त खिलाड़ी खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत दौरे पर आई हुई है और उसे इंडिया ए (India A) के खिलाफ 2 अनाधिकारिक टेस्ट के साथ 3 अनाधिकारिक वनडे भी खेलने हैं। टेस्ट मैचों की शुरुआत आज से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो गई है। बारिश के कारण मैच थोड़ा देरी से शुरू हुआ लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने धमाल मचा दिया।

ऑस्ट्रेलिया ए के दोनों ओपनर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने का काम किया। इस दौरान 19 वर्षीय बल्लेबाज का इंडिया ए (India A) के गेंदबाजों के खिलाफ आतंक अलग ही देखने को मिला और उसने एक धुआंधार शतकीय पारी खेली

India A के खिलाफ सैम कोन्सटास ने जड़ा धुआंधार शतक

लखनऊ में खेले जा रहे मैच में बारिश के प्रभाव के कारण काफी देरी हुई लेकिन फिर टॉस हुआ और एक्शन की शुरुआत हुई। ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान ने टॉस जीतकर इंडिया ए (India A) को पहले गेंदबाजी के लिए कहा। बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोन्सटास का अलग ही रूप देखने को मिला और उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।

सैम कोन्सटास ने प्रसिद्ध कृष्णा की अगुवाई वाले इंडिया ए (India A) के गेंदबाजोई आक्रमण को जमकर धोया। उन्होंने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर छक्का लगाकर शतक भी जड़ दिया। सैम कोन्सटास ने आउट होने से पहले अपने जोड़ीदार कैम्पबेल कैलावे के साथ पहले विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी की। इस दौरान आउट होने से पहले युवा बल्लेबाज ने 114 गेंदों में 109 रनों की जोरदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे।

इस तरह सैम कोन्सटास और कैम्पबेल कैलावे की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 198 रनों की बड़ी साझेदारी की। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ए की इंडिया ए (India A) के खिलाफ स्थिति मजबूत लग रही थी। हालांकि, फिर एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होने लगे और इंडिया ए ने जल्दी-जल्दी 4 विकेट झटक लिए। कैलावे शतक से चूक गए और 88 रन बनाकर आउट हुए।

सैम कोन्सटास ने टीम इंडिया के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू

न्यू साउथ वेल्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सैम कोन्सटास को लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले काफी चर्चा हो रही थी और उम्मीद थी कि उन्हें बतौर ओपनर चुना गया। हालांकि, शुरूआती मैचों के लिए उनका चयन नहीं हुआ लेकिन जब नाथन मैक्स्वीनी फ्लॉप हुए तो कोन्सटास को शामिल किया गया और उन्होंने मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू किया।

इस युवा बल्लेबाज ने टेस्ट करियर की अपनी पहली ही पारी में तूफानी अंदाज दिखाया और इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी निशाना बनाया और उनके खिलाफ कुछ जबरदस्त शॉट खेले। वहीं पारी के दौरान उनकी विराट कोहली से भी बहस होती देखी गई।

अपनी पहली टेस्ट पारी में सैम कोन्सटास ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की और 65 गेंदों में छह चौके व दो छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली। हालांकि, इसके बाद उनका सीरीज में बल्ला नहीं चला लेकिन अपनी हरकतों और निडर बल्लेबाजी अंदाज से वह चर्चा में रहे। हालांकि, खराब प्रदर्शन के कारण सैम कोन्सटास को कुछ समय बाद ही टीम से ड्रॉप कर दिया। अब कोन्सटास के पास इंडिया ए (India A) और आगे के कुछ घरेलू मैचों में अच्छा करते हुए एशेज के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का अच्छा मौका है।

FAQs

सैम कोन्सटास ने अपने करियर में अब तक कितने टेस्ट खेले हैं?
सैम कोन्सटास ने अपने करियर में अब तक 5 टेस्ट खेले हैं और 163 रन बनाए हैं।
सैम कोन्सटास की विराट कोहली के साथ किस चीज को लेकर बहस हुई थी?
सैम कोन्सटास की विराट कोहली के साथ कन्धा मारने को लेकर बहस हुई थी।

यह भी पढ़ें: India के लिए T20 World Cup 2026 नहीं खेलेंगे Shubman Gill, ये ओपनर बल्लेबाज करेगा उन्हें रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!