Sami
Sami

समी असलम (Sami Aslam):  पाकिस्तान क्रिकेट टीम में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमीं नहीं है और आए दिन कोई न कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करता रहता है। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा खिलाड़ियों को वो मुकाम नहीं दिया जाता है जिसके ये असल में हकदार होते हैं और इसी वजह से कई खिलाड़ी विदेशी टीमों की तरफ से खेलने लगते हैं। मौजूदा समय में दुनिया की कई टीमों में पाकिस्तान के खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं और ये खिलाड़ी पाकिस्तान को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही पाकिस्तानी खिलाड़ी मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है।

Sami Aslam ने किया पाकिस्तान छोड़ने का फैसला

समी ने अचानक उठाया बड़ा कदम, अब अपना देश छोड़ अमेरिका के लिए खेलेंगे क्रिकेट 1

Advertisment
Advertisment

इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी समी असलम (Sami Aslam) छाए हुए हैं और इन्होंने पाकिस्तान के लिए अपने डेब्यू के बाद बेहतरीन खेल दिखाया था। लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा समी असलम (Sami Aslam) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और इन्होंने अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला किया। आज ये अमेरिका के लिए डोमेस्टिक क्लब क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि, ये जल्द ही वहाँ की टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे।

टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं Sami Aslam

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज समी असलम (Sami Aslam) ने पाकिस्तान के लिए अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और इसके अलावा भी ये PSL में भी हिस्सा ले चुके हैं। मगर जब इन्होंने अमेरिका का रुख किया तो इन्हें PSL में हिस्सा नहीं लेने दिया गया और ये अब अमेरिका के लोकल टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं। ये अमेरिका क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) में भी टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) की तरफ से खेल चुके हैं।

इस प्रकार का रहा है करियर

अगर बात करें पाकिस्तान के बल्लेबाज समी असलम (Sami Aslam) के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो इनका करियर बेहद ही प्रभावशाली रहा है। इन्होंने पाकिस्तान के लिए खेले गए 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 31.58 की औसत से 758 रन बनाए हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में इनके बल्ले से 7 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 4 मैचों में 78 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की बहन ने भारत का झंडा किया ऊंचा, अकेले तूफानी फिफ्टी जड़ वेस्टइंडीज को दी शिकस्त

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...