Sami suddenly took a big step, now decided to leave his country and play international cricket for America

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जोकि आज के समय 100 से भी ज्यादा देशों में खेला जाता है। क्रिकेट खेलने और चाहने वालों की संख्या काफी अधिक है। हर एक बच्चे का सपना होता है कि वह एक बार बड़े होकर अपने देश के लिए खेले। लेकिन कुछ कारणों की वजह से हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। इसके चलते उन्हें कठोर कदम उठाने पड़ते हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने काफी समय तक घरेलू क्रिकेट खेला। लेकिन इसके बावजूद जब उसे नेशनल टीम में जगह नहीं मिली तो उसने अमेरिका का रूख कर लिया।

इस खिलाड़ी में किया अमेरिका का रूख

Sami Aslam

बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज समी असलम (Sami Aslam) हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में 8 हजार से भी अधिक रन बना रखे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें पाक टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

मालूम हो कि समी असलम को साल 2015 में पाक टीम की ओर से डेब्यू का मौका मिला था और उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन भी किया था। मगर इसके बावजूद साल 2017 के बाद से अभी तक उन्हें पाक टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। इसी वजह से उन्होंने अमेरिका का रूख का लिया है।

समी असलम ने किया अमेरिका का रूख

मालूम हो कि समी असलम साल 2020 तक पाकिस्तान में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते दिखाई दिए थे और उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में भी हिस्सा लिया था। मगर जब उन्हें पाकिस्तान टीम में वापसी का मौका नहीं मिला तो उन्होंने अमेरिका का रूख कर लिया।

जानकारी के अनुसार वह अमेरिका में छोटी-मोटी लीग्स में खेल रहे हैं और आगे चलकर अमेरिका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं। ज्ञात हो कि अमेरिका टीम के लिए पहले भी कई भारतीय और पाकिस्तान खेल चुके हैं। ऐसे में समी असलम को भी मौका मिलना कोई बड़ी बात नहीं है।

कुछ ऐसा है समी असलम का क्रिकेट करियर

समी असलम ने पाक टीम की ओर से 13 टेस्ट की 25 पारियों में 31.58 की औसत से 758 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 4 वनडे मैचों में 78 रन बनाए हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास में 4594 (76 मैच) लिस्ट ए में 3728 (80 मैच) और टी20 में 802 (34 मैच) रन दर्ज है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, विराट कोहली हुए चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी में अब आगे भाग लेना संदिग्ध