Sandeep Sharma will enter India's T20 World Cup set to replace this legend pacer

T20 World Cup: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी कमर कस ली है। अगले महीने इसकी शुरुआत होगी। कुछ टीमों को छोड़कर सबने 15 खिलाड़ियों से सजे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

बीसीसीआई (BCCI) आगामी विश्व कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखकर अपनी टीम घोषित कर चुकी है। हालांकि 25 मई को अंतिम टीम जारी करने की तारीख है। ऐसे में आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की एंट्री होती हुई दिख रही है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup में संदीप शर्मा की एंट्री

Sandeep Sharma
Sandeep Sharma

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। हालांकि टूर्नामेंट शुरु होने से पहले उनकी किस्मत चमकी। राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया।

इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने उन्हें निराश नहीं किया। दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अबतक 6 मुकाबलों में 10 विकेट चटका चुका है। इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में उनकी जगह बन जाएगी।

इस दिग्गज पेसर को कर सकते हैं रिप्लेस

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने विश्व कप (T20 World Cup) के लिए जो टीम चुनी है, उसमें तीन पेसरों को मौका दिया है। इसमें यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।

आईपीएल 2024 में बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए ऐसा लगा रहा है कि वह वर्ल्ड कप के बीच चोटिल भी हो सकते हैं। ऐसे में उनके स्थान पर संदीप शर्मा को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है। बता दें कि आवेश खान और खलील अहमद रिजर्व के तौर पर मौजूद हैं। हालांकि ये दोनों इस आईपीएल सीजन फीके साबित हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया इस दिन होगी वेस्टइंडीज रवाना

1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल बजने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। बता दें कि उनके ग्रुप में आयरलैंड के अलावा यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है।

इस अभियान के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें से अधिकतर आईपीएल 2024 के लीग मैच समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे। वहीं जिन प्लेयर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है, वह लीग समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।

 

यह भी पढ़ें: Angkrish Raghuvanshi Biography: अंगकृष रघुवंशी की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य