Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘OPREATION SINDOOR’ में बाल-बाल बचे सानिया मिर्ज़ा के EX HUSBAND, भारतीय सेना ने शोएब मलिक के घर पर दागी मिसाइल

OPREATION SINDOOR

OPREATION SINDOOR के तहत पहलगाम आतंकी हमले के करीब 2 हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर में कुल 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इनमें पाकिस्तानी सेना की सरपरस्ती में चलने वाले जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वॉर्टर भी शामिल हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि भारत के एयर स्ट्राइक में सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) के EX HUSBAND शोएब मलिक बाल बाल बचे हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

‘OPREATION SINDOOR’ में बाल-बाल बचे सानिया मिर्ज़ा के EX HUSBAND

OPREATION SINDOOR

इंडियन एयरफोर्स का एयर स्ट्राइक

दरअसल इंडियन एयरफोर्स ने 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है जिनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भींबर, चक अमरू, बाघ, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद- के नाम शामिल रहे। इन 9 जगहों में शोएब मलिक का घर सियालकोट में आता है।

सियालकोट में शोएब मलिक का पैृतक घर

शोएब मलिक का जन्म 1 फरवरी 1982 को सियालकोट, पंजाब, पाकिस्तान में हुआ था। उनके पिता मलिक फकीर हुसैन वहां एक जूते की छोटी सी दुकान चलाते थे। 2006 में शोएब मलिक के पिता की कैंसर से मौत हो गई। जब शोएब ने ठीक ठाक पैसे कमा लिए तब उन्होंने सियालकोट छोड़ कराची में घर बना लिया।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में फिसड्डी साबित हुए ये 4 खिलाड़ी, लेकिन इसके बावजूद धोनी की CSK कर रही रिटेन

क्यों चर्चा में है शोएब का पैतृक घर

सियालकोट में शोएब मलिक का पैतृक घर है जहां भारतीय वायुसेना ने एयरस्टाइक किया है। अब सवाल है कि भारतीय वायुसेना ने सियालकोट पर स्ट्राइक क्यों किया? भारत को अपने खूफिया सूत्रों से सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के ट्रेनिंग सेंटर होने का पता चला था। अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से 12 से 18 किलोमीटर अंदर यहां बना मेहमूना ट्रेनिंग सेंटर कम सुर्खियों में रहने वाले था, मगर बड़ा घातक था। यहां पर लोकल कश्मिरियों की भर्ती कर उन्हें ट्रेनिंग दी जाती थी। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी गतिविधियों को अंजाम यहीं से दिया जाता था. पठानकोट में हुए हमले की साजिश भी यहीं से रची गई थी। इस वजह से भारतीय वायुसेना ने इस जगह को निशाना बनाया।

शोएब मलिक और सानिया का तलाक

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा (Sania Mirza)  का तलाक जनवरी 2024 में हुआ था। सानिया मिर्जा के परिवार ने 21 जनवरी, 2024 को एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की थी कि उनका तलाक कुछ महीने पहले ही हो गया था।

ये भी पढ़ें: भारत के ‘OPERATION SINDOOR’ से कांप गया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, मांगने लगा रहम की भीख

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!