Sanjay Bangar picks India’s all time T20 XI: भारत का टी20 इतिहास काफी सुनहरा है। साल 2006 में अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने वाली टीम इंडिया इस फॉर्मेट में दो वर्ल्ड कप जीत चुकी है। 20 साल के इतिहास में भारत के लिए टी20 में कई जबरदस्त खिलाड़ी खेले हैं, जिन्होंने अपने दम पर कई मैच जिताए हैं।
भारत (India) के टी20 इतिहास को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने ऑल टाइम XI का चयन किया है, जिसमें उन्होंने कई धुआंधार खिलाड़ी शामिल किए हैं लेकिन रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है।
संजय बांगर ने भारत (India) की ऑल टाइम T20 XI में इन खिलाड़ियों को दी जगह

संजय बांगर ने भारत (India) की जो ऑल टाइम T20 XI चुनी है, उसमें अनुभव और आधुनिक T20 क्रिकेट का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। बल्लेबाजी में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और युवराज सिंह जैसे मैच विनर शामिल हैं, जबकि गेंदबाजी में नेहरा, शमी, कुलदीप और चहल विपक्षी टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
संजय बांगर द्वारा चुनी गई भारत (India) की ऑल टाइम T20 XI: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, शिवम दुबे, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, आशीष नेहरा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
विराट कोहली को संजय बांगर ने बनाया कप्तान
संजय बांगर ने भारत (India) की जो ऑल टाइम T20 XI चुनी है, उसमें कप्तानी की बागडोर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सौंपी है। कोहली ने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में ICC टाइटल तो नहीं जिताया लेकिन द्विपक्षीय सीरीज में काफी अच्छा किया। इसके अलावा, उन्होंने बल्लेबाजी में भी बहुत ही अच्छा किया। शायद यही वजह है कि बांगर ने कप्तानी के लिए कोहली जैसे सुरक्षित विकल्प को चुना।
विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 2010 से 2024 तक खेला। इस दौरान 125 मैचों की 117 पारियों में 4188 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 48.69 और स्ट्राइक रेट 137.04 का रहा। इसके अलावा कोहली ने एक शतक और 38 अर्धशतक भी लगाए। कोहली ने कप्तान के तौर पर 50 मैचों में टीम इंडिया को लीड किया और इस दौरान 30 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि 16 में हार का मुंह देखा। वहीं, 2 मुकाबले टाई रहे, जबकि 2 का कोई नतीजा नहीं निकला।
रोहित शर्मा को संजय बांगर ने भारत (India) की ऑल टाइम XI में नहीं दी जगह
संजय बांगर ने भारत की ऑल टाइम XI में जहां कई जबरदस्त खिलाड़ियों को जगह दी लेकिन इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को टी20 का चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को नजरअंदाज कर दिया, जिनके नाम सबसे ज्यादा रन भी दर्ज हैं। भारत ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा की ही कप्तानी में जीता था। रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था और दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराया था।
वहीं, बल्लेबाजी में भी रोहित शर्मा के आंकड़े लाजवाब हैं। उन्होंने 2007 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और फिर 2024 तक भारत के लिए खेले। इस दौरान रोहित ने 159 मैचों की 151 पारियों में 4231 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 32.05 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 140.89 का रहा। रोहित के बल्ले से पांच शतक और 32 अर्धशतक भी आए।
इन जबरदस्त आंकड़ों के बावजूद रोहित शर्मा को संजय बांगर ने अपनी ऑल टाइम भारत की T20 XI में जगह नहीं दी, जिसकी वजह से रोहित के फैंस काफी नाराज भी हैं और सोशल मीडिया पर बांगर की आलोचना भी कर रहे हैं।
Sanjay Bangar’s all-time India T20 XI
Virat Kohli (c), Shubman Gill, KL Rahul (wk), Suryakumar Yadav, Yuvraj Singh, Shivam Dube, Deepak Chahar, Mohammad Shami, Ashish Nehra, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal.
– No Place for India’s one of highest run getter Rohit Sharma.… pic.twitter.com/Zu3XkPMRje
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) January 20, 2026
FAQs
भारत की ऑल टाइम T20 XI का कप्तान संजय बांगर ने किसे चुना है?
संजय बांगर ने किस भारतीय दिग्गज को जगह नहीं दी है?
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने दिया ODI रिटायरमेंट पर अपना जवाब, जानें कौन लेगा उनकी जगह