चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही समय बाकी है. दुनियाभर के तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी अपनी टीम बना रहे है. इसी क्रम में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग एलेवेन बनायी है और उसमें उन्होंने इस समय भारत के सबसे बड़े खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में नहीं चुना है. तो चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजय बांगड़ की टीम कैसी दिखती है.
Champions Trophy में गिल और रोहित करेंगे ओपनिंग
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्होंने अपनी टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और रोहित शर्मा को दी है. दोनों पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे है लेकिन वनडे में उन दोनों का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. दोनों पिछले एक साल से ऊपर से वनडे क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे है और उनकी जोड़ी के सामने बड़े बसे बड़ा गेंदबाज भी गेंदबाजी करते हुए डरता है. दोनों ने अभी तक भारत के लिए वनडे में 25 पारियों में ओपनिंग की है जिसमें उन दोनों ने 72 की औसत से 1732 रन बनाये है.
ऋषभ को किया बाहर
वहीँ नंबर 3 पर उन्होंने विराट कोहली को चुना है. उनकी जगह पर किसी को कोई शक नहीं है. वहीँ मिडिल आर्डर में उन्होंने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को चुना है. इन दोनों ने ही वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्होंने इन दोनों को अपनी टीम में चुना है. उन्होंने राहुल को विकेटकीपर के रूप में जगह दी है. हालाँकि उन्होंने ऋषभ पंत को टीम में ही नहीं रखा है.
उन्होंने हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को बतौर आलराउंडर के रूप में टीम में जगह दी है. दोनों इस समय अपने करियर की सर्वेश्रेष्ठ फॉर्म में है और वो अपने दम पर किसी भी मैच को जुटाने का दम रखते है इसलिए उन्हें जगह दी है. जबकि कुलदीप यादव को उन्होंने एकलौते स्पिन गेंदबाज के तर्ज पर जगह दी है.
जसप्रीत बुमराह को नहीं दी जगह
वहीँ तेज गेंदबाजी में उन्होंने मोहम्मद सिराज, मोहममद शमी और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग एलेवेन में जगह दी है. इन तीनों ने ही पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्हें मौका दिया है. जसप्रीत बुमराह को उन्होंने चोटिल होने की वजह से टीम में जगह नहीं दी है.