पूर्व भारतीय खिलाड़ी रहे संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब खुद को बतौर कमेंटेटर स्थापित कर चुके हैं। कमेंटेटर के तौर पर इन्होंने अपनी एक अलग ही छवि को बनाया है और इनकी विशेष शैली के पिछले लोग पागल हैं। संजय मौजूदा क्रिकेट के ऊपर बारीक नजर रखते हैं और ये इन घटनाक्रमों के ऊपर अपनी टिप्पणी करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का सुझाव दिया है और इस दौरान इन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसके साथ ही इन्होंने एक युवा खिलाड़ी को इस स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।
Sanjay Manjrekar ने दिया सरफराज खान को मौका
दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रहे संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान कई बड़े हिंट दिए। इसके साथ ही इन्होंने कहा कि, इनकी टीम में सरफराज खान को हर एक परिस्थिति में जगह मिलेगी। सरफराज खान पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन इन्हें अभी तक ओडीआई और टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं दिया गया है। इसके साथ ही इन्होंने अपनी टीम में यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया है।
रोहित को बनाया कप्तान
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस टीम का जिक्र किया है उस टीम में इन्होंने रोहित शर्मा को मौका दिया है। मांजरेकर के अनुसार, रोहित शर्मा ही इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इन्होंने केएल राहुल और संजू सैमसन को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया है। जबकि विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या को इन्होंने स्पेशलिस्ट ओडीआई खिलाड़ी के तौर पर स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। वहीं इंजरी की वजह से इन्होंने जसप्रीत बुमराह को इस टूर्नामेंट से आराम दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Sanjay Manjrekar के द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और सरफराज खान।
इसे भी पढ़ें – बॉर्डर-गावस्कर की हार के बाद रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को कर रहे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर